सीकर हुआ मोदी-मोदी: लाल डायरी रहस्य के बीच PM Modi के चले तीखे बाण - Watch Live

राजस्थान का सियासी पारा पहले ही लाल डायरी को लेकर सुलग रहा है। ऐसे में पीएम मोदी का सीकर दौरा प्रदेश की राजनीति को और भी गरमाने लगा है। 

सीकर | PM Modi Sikar Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान के सियासी रण में फिर से जनसंबोधन और प्रदेशवासियों को सौगात देने के लिए आज सीकर में पहुंचे हैं। 

राजस्थान का सियासी पारा पहले ही लाल डायरी को लेकर सुलग रहा है। ऐसे में पीएम मोदी का सीकर दौरा प्रदेश की राजनीति को और भी गरमाने लगा है। 

गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीकर में  ’पीएम किसान समृद्धि केंद्र’ राष्ट्र को समर्पित किये। 

इसी के साथ ही ’पीएम-किसान सम्मान निधि’ योजना के तहत  लगभग 17 हज़ार करोड़ रुपये की 14वीं किस्त भी लाभांवितों के खाते में ट्रांसफर की। 

इसके अलावा प्रदेश के 12 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य के सात जिलों में मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखी।

सीकर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राजथानी गीत ’धरती धोरा री’ से स्वागत किया गया। इस दौरान कलाकारों ने अपनी प्रस्तुती दी। 

प्रधानमंत्री मोदी की सीकर की जनसभा में करीब 3 लाख लोगों के पहुंचने का दावा भाजपा द्वारा किया जा रहा है।