नीलू की कविता: फोटू से मतलब साहेब को

फोटू से मतलब साहेब को

घाव भले हो उनके दिल में
 इन आंखों में चाव है
धंधे से मतलब,क्यूं सोचे?
उन्हें धूप कि छांव है

रोती शक्लें मोस्ट वांटेड
पीड़ा को ले फॉर ग्रांटेड
पहले फ्लेश गिराना उनपे
जिनके नंगे पांव है

जलते पैरों की ले बाइट
करा लिया है कॉपीराइट
सजा दुकानें ऊंची खेले
अपने अपने दांव है

नेता को गोटी से मतलब
वर्दी को बोटी से मतलब
फोटू से मतलब साहेब को
बिक रही ऊंचे भाव है

-नीलू शेखावत