बड़ा ट्रेन हादसा: पटरी छोड़ खेत में घुसे ट्रेन के डिब्बे, 4 की मौत, 100 से ज्यादा घायल
बिहार के बक्सर में भीषण ट्रेन हादसा हो गया है। ट्रेन की 21 बोगियां बेपटरी होते हुए खेत में जा गिरी है। इस हादसे में अब तक 4 यात्रियों की मौत हो चुकी है वहीं, 100 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
बक्सर | Bihar Train Accident: देश में गुरूवार की सुबह होते ही देश के लोगों सामने बड़ा ट्रेन हादसा होने की खबर है।
बिहार के बक्सर में भीषण ट्रेन हादसा हो गया है। ट्रेन की 21 बोगियां बेपटरी होते हुए खेत में जा गिरी है।
इस हादसे में अब तक 4 यात्रियों की मौत हो चुकी है वहीं, 100 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन देर रात हादसे का शिकार हो गई है।
पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार, ट्रेन हादसा बक्सर जिला के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास देर रात करीब 9.35 बजे हुआ।
हादसे के बाद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
बताया जा रहा है कि यह ट्रेन बक्सर से रघुनाथपुर पहुंचने ही वाली थी कि ट्रेन की 21 बोगियां अनियंत्रित होकर पटरी से उतर गई और खेत में जाकर पलट गए है।
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इसी के साथ दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी पहुंचे मौके पर
ट्रेन हादसे की सूचना के बाद गुरुवार तड़के केंद्रीय मंत्री अश्विनी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
इनके अलावा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बिहार के मुख्य सचिव और जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोगों से अपील की है कि वे पीड़ित लोगों की मदद करें।
हादसा कैसे हुआ, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से कैसे उतरीं, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया। रेल मंत्री ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के चलते करीब 50 ट्रेनों पर असर
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के चलते करीब 50 ट्रेनों पर सीधा असर पड़ा है।
ट्रेन हादसे के कारण यूपी-बिहार-बंगाल रूट की करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद्द हो गई है जबकि, करीब 2 दर्जन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।
भारतीय रेलवे ने गुरुवार सुबह लिस्ट जारी कर बताया है कि कौन-कौन सी ट्रेनों को रद्द किया गया है और कौन-कौनसी ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया है।
ये ट्रेनें रद्द
- पटना से वाराणसी जाने वाली ट्रेन नवंबर 15124 जनशताब्दी रद्द।
- वाराणसी से पटना जाने वाली 15125 जनशताब्दी को रद्द।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
उत्तर मध्य रेलवे ने लोगों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए । इस बात की जानकारी सीनियर पीआरओ अमित मालवीय ने दी। PNBE - 977144997, DNR - 8905697493, ARA - 8306182542, COML CNL - 7759070004
हेल्प लाइन नंबर प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353, 0532-2408149