Rajasthan: पाली के 4 छात्रों ने मॉक विधानसभा में 'हमारा भविष्य, हमारा निर्णय' पर की चर्चा

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के राज्य स्तरीय प्रबल कार्यक्रम में पाली (Pali) जिले के 4 छात्रों ने मॉक विधानसभा में हिस्सा लिया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devanani) और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) की मौजूदगी में छात्रों ने 'हमारा भविष्य, हमारा निर्णय' विषय पर चर्चा की, जिसका उद्देश्य 21वीं सदी के कौशल विकसित करना था।

पाली के छात्रों ने मॉक विधानसभा में लिया हिस्सा

पाली। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रबल कार्यक्रम में पाली जिले के चार होनहार विद्यार्थियों ने मॉक विधानसभा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन छात्रों ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की गरिमामयी उपस्थिति में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया। इस दौरान, उन्होंने 'हमारा भविष्य, हमारा निर्णय' जैसे महत्वपूर्ण विषय पर गहन चर्चा की, जिसका मुख्य उद्देश्य 21वीं सदी के आवश्यक कौशल को विकसित करना था।

सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा प्रवीण कुमार चारण ने बताया कि प्रबल कार्यक्रम का आयोजन छात्रों में आधुनिक युग के कौशल को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। यह कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से स्कूल, ब्लॉक और जिला स्तर पर आयोजित किया गया, जिसके बाद जिला स्तर के विजेता छात्रों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए चुना गया।

पाली के 4 स्टूडेंट्स ने किया प्रतिनिधित्व

इस प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पाली जिले का प्रतिनिधित्व पीएम श्री बांगड़ राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के राहुल सिंह और अदिति सिंह, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बेड़ा (बाली) की रिद्धिमा कंवर तथा पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सिरियारी के सचिन ने किया। इन चारों विद्यार्थियों ने मॉक विधानसभा में सक्रिय रूप से भाग लेकर जिले का नाम रोशन किया।

मॉक विधानसभा में निभाईं महत्वपूर्ण भूमिकाएं

कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा कल्याण सिंह टेवाली ने विस्तार से बताया कि मॉक विधानसभा में छात्रों ने विभिन्न महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। छात्रा रिद्धिमा कंवर चौहान ने मंत्री की भूमिका अदा की, जिसमें उन्होंने नीतिगत मुद्दों पर अपनी राय रखी। वहीं, छात्र राहुल सिंह ने विधानसभा में मार्शल की जिम्मेदारी संभाली, जिससे सदन की गरिमा और अनुशासन बना रहा। छात्रा अदिति सिंह और छात्र सचिन ने विधायक की भूमिका निभाते हुए विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की और सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की।

'हमारा भविष्य, हमारा निर्णय' पर सार्थक चर्चा

राजस्थान विधानसभा में आयोजित इस मॉक सत्र के दौरान, इन युवा प्रतिनिधियों ने 'हमारा भविष्य, हमारा निर्णय' विषय पर अत्यंत सार्थक और विचारोत्तेजक चर्चा की। छात्रों ने अपने विचारों और दृष्टिकोणों को प्रस्तुत किया, जो उनके भविष्य के प्रति उनकी जागरूकता और निर्णय लेने की क्षमता को दर्शाता है। पीएम श्री बांगड़ स्कूल के व्याख्याता सत्यनारायण राजपुरोहित ने मेंटॉर टीचर के रूप में छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें प्रभावी ढंग से अपनी बात रखने में सहायता की।

पाली लौटने पर हुआ भव्य स्वागत

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सफल भागीदारी के बाद, मंगलवार को इन विद्यार्थियों के पाली लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। समग्र शिक्षा एवं शिक्षा विभाग पाली की ओर से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में छात्रों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर, छात्रों को सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बांगड़ कॉलेज में आयोजित एक विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन भी करवाया गया, जहां उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी मिली।

प्रदर्शनी में जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

बांगड़ कॉलेज में लगी प्रदर्शनी के दौरान, कई प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने युवा संसद में भाग लेकर लौटे विद्यार्थियों और उनके मेंटर टीचर को बधाई दी। जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री और भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की। सोजत विधायक शोभा चौहान और पूर्व सभापति एवं भाजपा नेता महेंद्र बोहरा ने सभी प्रतिभागियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रबल कार्यक्रम के उद्देश्यों से कराया अवगत

एडीएम (सीलिंग) ओमप्रभा चारण ने इस अवसर पर उपस्थित जनों को प्रबल कार्यक्रम के उद्देश्यों और इसकी विस्तृत रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने और उन्हें सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी उम्मेद सिंह राजपुरोहित, लक्ष्मण कुमार चौधरी, बांगड़ कॉलेज के प्राचार्य महेंद्र सिंह राजपुरोहित, बांगड़ स्कूल के प्रधानाचार्य बसंत कुमार परिहार और अरविंद सिंह निंबाड़ा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

स्कूल स्तर पर भी हुआ सम्मान समारोह

पीएम श्री बांगड़ स्कूल में भी इन विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संस्था प्रधान बसंत परिहार के नेतृत्व में छात्रों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्याम दहिया, मुकेश जागरीवाल, अरविंद जोशी और विद्यार्थियों के अभिभावक महिपाल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।