गहलोत-पायलट गुट के बीच मारपीट का खेला: कांग्रेस की मीटिंग से पहले जमकर चले लात-घुंसे

कांग्रेस की मीटिंग से पहले जमकर चले लात-घुंसे
Ad

Highlights

गहलोत और पायलट के बीच चल रही इस गुटबाजी का असर आम जनता पर भी पड़ता दिख रहा है। अब दोनों गुटों के बीच हाथापाई का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कांग्रेसी आपस में ही मारपीट करते दिख रहे हैं।

अजमेर | राजस्थान कांग्रेस में चल रही गहलोत-पायलट की लड़ाई अब केवल उन्हीं तक सीमित नहीं रही है बल्कि उनके समर्थकों और आम लोगों तक भी पहुंच गई है।
 
अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक गहलोत-पायलट के नाम पर आपस में भिड़ने भी लगे हैं। उनमें हाथापाई तक की नौबत आग गई है।

गहलोत और पायलट के बीच चल रही इस गुटबाजी का असर आम जनता पर भी पड़ता दिख रहा है। 

अब दोनों गुटों के बीच हाथापाई का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कांग्रेसी आपस में ही मारपीट करते दिख रहे हैं।

दरअसल, एआईसीसी सचिव और राजस्थान की सह प्रभारी अमृता धवन को कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक लेनी थी, लेकिन उससे पहले ही हैरान करने वाली घटना हो गई।

जिसके लिए शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर के पदाधिकारियों को सूचना दी गई थी कि सह प्रभारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने और फीडबैक लेने के लिए अजमेर के गोविंदम में पहुंच रही हैं। 

लेकिन इससे पहले जो कुछ हुआ उसे देखकर तो पार्टी के आलाकमान भी हैरान रह गए होंगे।

कांग्रेस देहात के पदाधिकारी और अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी अपने समर्थकों के साथ अमृता धवन का स्वागत करने के लिए पहुंचे।

तभी वहां निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन भी पहुंच गए और देहात के कार्यकर्ताओं को वहां से बाहर जाने के लिए कह दिया। बस फिर क्या था देहात और शहर के कार्यकर्ताओं में भी शुरू हो गई जंग।

लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही कांग्रेस शहर व देहात के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। 

इस दौरान गहलोत के खास माने जाने वाले आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ भी मौके पर मौजूद थे, तो पायलट समर्थक कार्यकर्ता भी जमकर हंगामा करते रहे।

यह हंगामा मारपीट में तब्दील हो गया और शहर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यक्रम का बहिष्कार करके चलते बने।

Must Read: क्या राहुल गांधी कोटड़ी, सलूंबर, बीकानेर और डूंगरपुर रेप पीड़िताओं के घर भी जाएंगे या सिर्फ वोट मांगने आ रहे हैं

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :