मौसम विभाग: राजस्थान में जनता का इंतजार खत्म, मानसून की धमाकेदार एंट्री

मेघगर्जन-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और 27-29 जून को कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।

मानसून

जयपुर। राजस्थान की जनता का इंतजार खत्म हो चुका है। मानसून ने राजस्थान में धमाकेदार एंट्री (entry) कर ली है। मौसम विभाग (weather department) के अनुसार 25 जून को मानसून ने राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भागों में एंट्री (entry) मार ली है।

मानसून की उत्तरी सीमा मुंद्रा, महेसाणा, उदयपुर, शिवपुरी, चाईसाबाग, हल्दिया, पाकुड़, साहिबगंज और रक्सौल से होकर गुजर रही है। मौसम विभाग (weather department) के अनुसार अगले 3-4 दिनों में राजस्थान के कुछ और हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितयां अनुकूल हैं।

भारी बारिश की चेतावनी उदयपुर-कोटा में

मौसम विभाग (weather department) ने जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन व बारिश की गतिविधियां होने की प्रबल संभावना जताई है। वहीं उदयपुर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे में जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान (western rajasthan) में सर्वाधिक बारिश पाली के रायपुर में 61 एमएम (MM) और पूर्वी राजस्थान के पचपहाड़, झालावाड़ तथा बड़ी सादड़ी, चित्तौड़गढ़ में 64 एमएम दर्ज की गई है।

बारिश का अलर्ट इन जिलों में 

मौसम विभाग (weather department) ने आज अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है।

Rajasthan Monsoon 2024

वहीं दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, जोधपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 27 जून से मेघगर्जन-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और 27-29 जून को कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।