काश नहीं बनाती इंस्टाग्राम रील : दर्दनाक हादसे में 3 बहनों की मौत, एक की 7 महीने पहले हुई थी शादी

दर्दनाक हादसे में 3 बहनों की मौत, एक की 7 महीने पहले हुई थी शादी
Ad

Highlights

जोधपुर जिले के लोहावट थाना इलाके में ये दर्दनाक हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि भारंगों की ढाणी में रहने वाले भागीरथ विश्नोई की 22 साल की बेटी प्रियंका शादी के बाद अपने घर आई हुई थी। 

जोधपुर | राजस्थान के जोधपुर से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में 3 बहनों की मौत हो गई। जिनमें से एक की शादी तो 7 महीने पहले ही हुई थी।

एक जरा सी गलती ने परिवार में तीन लाशें बिछा दी। जिसे देखकर पूरा गांव रो पड़ा।

जोधपुर जिले के लोहावट थाना इलाके में ये दर्दनाक हादसा हुआ है। 

पुलिस ने बताया कि भारंगों की ढाणी में रहने वाले भागीरथ विश्नोई की 22 साल की बेटी प्रियंका शादी के बाद अपने घर आई हुई थी। 

वह अपनी चचेरी बहन संजू (15) और कौशल्या (13) के साथ खेत पर गई हुई थी। 

इस दौरान तीनों ने खेत में खूब मौज मस्ती की और बाद में तीनों बावड़ी के पास आकर इंस्टाग्राम के लिए रील बनाने लग गई। 

बस यहीं पर काल इनका इंतजार कर रहा था। रील बनाते समय एक बहन का पैर फिसल गया और वह सीधी बावड़ी में जा गिरी। 

तभी बहन को बावड़ी में गिरते देख दूसरी और तीसरी बहन ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वे भी बावड़ी में जा गिरी और तीनों की मौत हो गई। 

जैसे ही इस हादसे का परिवार को पता चला तो मौके पर पहुंचकर उनकी पानी में तलाश की गई। 

इसके बाद तीनों को अचेत अवस्था में बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तीनों को बचाया नहीं जा सका।

जब तीनों बहनों की लाशें घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मचता चला गया। 

Must Read: सरकार रिपीट नहीं होती इसलिए माफिया पनपे, पायलट प्रदेशाध्यक्ष थे इसलिए कांग्रेस का एक भी एमपी नहीं जीता

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :