Highlights
सीएम गहलोत ने जैसलमेर के रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि पर पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली, सामाजिक सौहार्द, प्रेम भाईचारा और मानव कल्याण के लिए प्रार्थना की।
रामदेवरा | हेलिकॉप्टर की उड़ान पर गृह मंत्रालय के साथ बयानबाजी के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने रामदेवरा पहुंचे।
सीएम गहलोत ने जैसलमेर के रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि पर पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली, सामाजिक सौहार्द, प्रेम भाईचारा और मानव कल्याण के लिए प्रार्थना की।
इसी के साथ सीएम ने भक्तमति डालीबाई की समाधि स्थल पर पहुंचे और डालीबाई की समाधि के दर्शन किए।
इस दौरान गहलोत ने मंदिर परिसर में चल रही भोजनशाला का भी निरीक्षण किया।
आपको बता दें कि हाल ही में भाजपा ने भी बाबा रामदेवजी की पूजा-अर्चना कर यहां से परिवर्तन यात्रा की शुरूआत की थी।
ये भी रहे साथ
इस अवसर पर सीएम गहलोत के साथ अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, राजस्थान राज्य पशुधन विकास बोर्ड अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी एवं जोधपुर शहर महापौर कुंती देवड़ा परिहार भी मौजूद रहेे।
बाबा रामदेव के दरबार में!
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 9, 2023
आज जैसलमेर में रामदेवरा मंदिर के दिव्य प्रांगण में बैठकर बाबा रामदेव जी की स्तुति की।
मंदिर में महिला श्रद्धालुओं से प्रसाद वितरण के दौरान चर्चा में उनकी आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को जाना, साथ ही भविष्य के राजस्थान को लेकर उनकी आशाओं को समझा। pic.twitter.com/Z6b8ubSZcN
जनकल्याणकारी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जुटी सरकार
सीएम गहलोत ने बाबा रामदेव जी के दर्शन करने के बाद कहा कि यहां पर व्यवस्थाएं पहले से बेहतर हैं। हमें यहां से देश को अखंड बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए।
राज्य सरकार भी अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पूरी कोशिश में जुटी हुई है।
इस दौरान उन्होंने वहां ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और उनके जल्द निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।