कल चित्तौड़गढ़ आ रहे PM Modi: राहुल बोले- भाजपा-कांग्रेस में बराबर की टक्कर, BJP बोली अबकी बार खिलेगा कमल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Narendra Modi) 2 अक्टूबर यानि सोमवार को चित्तौड़गढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करने पधार रहे हैं। यही नहीं, आचार संहिता लगने से पहले पीएम मोदी 5 अक्टूबर को जोधपुर में भी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। 

जयपुर | राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान भाजपा-कांग्रेस में होगी बराबर की टक्कर के उलट भाजपा ने अबकी बार खिलेगा कमल की बात कही है। 

इसके लिए भाजपा नेता दिन-रात एक कर रहे हैं। यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से राजस्थान का दौरा करने आ रहे हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Narendra Modi) 2 अक्टूबर यानि सोमवार को चित्तौड़गढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करने पधार रहे हैं। 
यही नहीं, आचार संहिता लगने से पहले पीएम मोदी 5 अक्टूबर को जोधपुर में भी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। 

ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान में ये 10 दिनों के दरमियां तीसरा दौरा होगा। 

इससे पहले पीएम मोदी 25 सितंबर को जयपुर में ऐतिहासिक रैली करके गए थे। 

भगवान सांवलिया सेठ के करेंगे दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह मेवाड़ के कृष्ण धाम सांवलिया सेठ के दर्शन करने पहुंचेंगे। 

इसके बाद मेला ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मोदी यहां से करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

दो लाख लोगों के आने का दावा

जयपुर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित कर भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता में जोश भरेंगे।

ऐसे में भाजपा का मानना है कि प्रदेश में मोदी लहर आ रही है। भाजपा ने मोदी की इस सभा में दो लाख से अधिक लोग के जुटने का ऐलान किया है। 

28 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश

पीएम मोदी चित्तौड़गढ़ में जनसभा कर मेवाड़ और वागड़ की करीब 28 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगे।

इसी के साथ भीलवाड़ा जिले की भी करीब सात विधानसभा सीटों पर इसका सीधा असर होगा।