हाफिज का बेटा भी लापता: मुंबई में 26/11 आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के करीबी की गोली मारकर हत्या
मुंबई में 26/11 आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड और भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के खास कैसर फारूक की गोली मारकर हत्या कर दी है।
नई दिल्ली | मुंबई में 26/11 आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड और भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के खास कैसर फारूक की गोली मारकर हत्या कर दी है।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, सिंध प्रांत के कराची के सोहराब गोट में पोर्ट कासिम की जामिया मस्जिद अबूबकर के एक इमाम की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
इस घटना के बाद जेल में बंद आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा सरगना हाफिज सईद की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ये भी जानकारी सामने आ रही है कि हाफिज सईद का बेटा भी 5 दिन से लापता है। उसकी भी कोई खैर खबर नहीं है।
बाइक पर आए हमलावर और उतार गए मौत के घाट
कराची में हुई इस सनसनीखेज वारदात का वीडियो भी सामने आया है।
हाफिज सईद का खास माना जाने वाला कैसर फारूक मस्जिद से वापस आ रहा था। तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोलियां बरसा दी।
इस गोलीबारी में कैसर फारूक की मौत हो गई, जबकि उसके साथ चल रहा एक छात्र घायल हो गया।
फारूक खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान इलाके का रहने वाला था।
हाफिज का बेटा भी लापता
हाफिज सईद का बेटा कमालुद्दीन सईद भी 26 सितंबर से लापता है। कथित तौर पर कमालुद्दीन सईद का पेशावर में एक कार में आए बदमाशों ने अपहरण कर लिया था।
वर्चस्व की लड़ाई ने ली जान
बताया जाता है कि फारूक हाफिज सईद का बेहद करीबी था। लश्कर मासूम बच्चों को आतंक की ट्रेनिंग देने के लिए तैयार करता था। बच्चों का ब्रेनवॉश कर उन्हें आतंक की आग में झौका जाता था।
ये बात भी सामने आ रही है कि हाफिज सईद के जेल में जाने के बाद लश्कर-ए-तैयबा में वर्चस्व की लड़ाई शुरू चरम पर है, जिसके चलते लश्कर प्रमुख सईद के करीबियों को एक-एक कर मारा जा रहा है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की एक अदालत ने आतंकवादी वारदातों में संलिप्तता के चलते हाफिज सईद को जेल की सजा सुनाई है।
दरअसल, पाकिस्तान पर हाफिज सईद को गिरफ्तार करने के लिए भारत समेत बाहरी देशों का दवाब बढ़ता जा रहा था। जिसके बाद उसे गिरफ्तार करना पड़ा।