Highlights
गुजरात में तबाही का मंजर पीछे छोड़कर बिपरजॉय अब राजस्थान में महातांडव मचा रहा है। बाड़मेर, पाली, जालौर, सिरोही और राजसमंद में तूफान ने कहर बरपा दिया।
जयपुर । अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब डीप डिप्रेशन सिस्टम में बदलकर अजमेर को पार कर गया है।
इसके चलते जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ जिलों में 19 व 20 जून को येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अब इसका असर अजमेर, जयपुर समेत उदयपुर संभाग पर भी दिखाई देगा। यहां भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की कई है।
इसके अलावा कुछ भागों में कहीं-कहीं पर अत्यंत भारी बारिश दर्ज हो सकती है।
गुजरात में तबाही का मंजर पीछे छोड़कर बिपरजॉय अब राजस्थान में महातांडव मचा रहा है।
राजस्थान में कई जिलों में चक्रवाती तूफान का असर तीसरे दिन रविवार को भी दिखा।
#बिपरजॉय बाड़मेर जिले के चौहटन स्थित विरात्रा माता मंदिर का दृश्य#Barmer pic.twitter.com/JkPkkMu3Tv
— Arvind Chotia (@arvindchotia) June 18, 2023
बाड़मेर, पाली, जालौर, सिरोही और राजसमंद में तूफान ने कहर बरपा दिया।
कई गांव टापू में तब्दील हो गए। भारी बारिश से इन जिलों के कई गांव में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं।
पुष्कर में भारी बारिश के चलते दो बाइक समेत चार लोग बह गए, जिन्हे बाद में बचा लिया गया।
मानसून से पहले ही भर गया पुष्कर सरोवर#बिपरजॉय pic.twitter.com/5zciP32mi9
— yogeshh sharma.. (@yogeshsh2135) June 19, 2023
जानकारी के अनुसार, नीलकंठ महादेव की तरफ नदी क्रॉस कर रहे युवकों को पानी के तेज बहाव का अंदाजा नहीं रहा और भी बाइक समेत बहने लगे।
ऐसे में पास ही में होटल पुष्कर हेरीटेज के स्टाफ ने युवकों की मदद करते हुए नहर में रस्सी की सहायता से उन्हें बाहर निकाला।
वहीं दूसरी ओर, अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर बरसाती पानी के तेज बहाव में एक महिला असंतुलित होकर गिर गई और पानी में बहने लगी। ऐसे में वहां खड़े लोगों ने महिला को बचाया।
जालोर के भीनमाल में हालात pic.twitter.com/n4e4mXJuSL
— Hemant Kumar (@hemantkumarnews) June 18, 2023
तूफान के कारण बारिश के बाद रविवार को पाली के भी कई क्षेत्र जलमग्न हो गए। इससे कई जगह रास्ते भी रुक गए हैं। जिले के निंबाड़ा कस्बे के मुख्य बस स्टैंड से होकर गुजर रही कोर्ट नदी में पुल के ऊपर से होकर पानी गुजर रहा है।
अजमेर में भारी बारिश के चलते जेएलएन अस्पताल के हड्डी विभाग के वार्ड में पानी भर गया।
.. @RahulGandhi https://t.co/vBvlGx8B3W
— Anirudh D. Bharatpur (@thebharatpur) June 19, 2023
जयपुर में मौसम खुशनुमा, आज भारी बारिश की चेतावनी
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने राजधानी जयपुर में रविवार देर रात दस्तक दे दी। जिसके चलते यहां रूक-रूक कर बारिश का दौर बना हुआ है।
सोमवार सुबह से ही बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर में सोमवार को भारी बारिश की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी में रविवार को दिनभर बारिश से दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। जहां शनिवार को दिन का तापमान 35.4 डिग्री था, वहीं रविवार को तापमान गिरकर 29.8 पर आ गया।
मौसम सुहावना होने से जयपुरवासी पिकनिक पर निकल पड़े और सभी पिकनिक स्पोटों भारी भीड़ जमा हो गई।
अब आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में अभी भी बिपरजॉय का असर देखा जा रहा है। ऐसे में जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कई जिलों में 19 व 20 जून को येलो अलर्ट जारी करते हुए भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।
अगले 24 घंटे के भीतर पाली, सिरोही, उदयपुर और राजसमंद में जोरदार बारिश दर्ज होगी।
चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जालौर सहित कई जिलों में भारी बारिश होगी।
19 जून को भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।
20 जून को जयपुर संभाग में तूफान का असर बना रहेगा, जिसके चलते कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश होगी।
इन पांच जिलों में तूफान का कहर
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के माउंट आबू में 14 इंच बारिश दर्ज की गई।
सिरोही के शिवगंज में 13 इंच, बाड़मेर के सिवाना में 11.4 इंच गोगुंदा में 7.5 और कोटडा में 3.8 इंच बारिश दर्ज की गई।
इसके अलावा अजमेर में 3.30 इंच, राजसमंद में 3 इंच बारिश दर्ज की गई।