साईं बाबा पर दिया बयान: राजस्थान के बाद अब मुंबई में बागेश्वरधाम महंत धीरेंद्र शास्त्री पर पुलिस शिकायत दर्ज

देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की अलख जगाने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप लगा है कि, उन्होंने साईं बाबा पर टिप्पणी करके धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। ऐसे में उन पर मुंबई के बांद्रा में एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। 

Pandit Dhirendra Shastri

मुंबई  | बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री लगातार विवादों में बने हुए हैं। पहले राजस्थान के उदयपुर में बयान को लेकर उन पर पुलिस में केस दर्ज हुआ और अब मुबंई पुलिस ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की हैै।

दरअसल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शिरडी के साईं बाबा पर एक ऐसा बयान दे दिया है जो लोगों को अनुचित लगा है। जिसके चलते उनके खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

सोशल मीडिया पर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि साईं संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं हो सकते।

धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप

देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की अलख जगाने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप लगा है कि, उन्होंने साईं बाबा पर टिप्पणी करके धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।

ऐसे में उन पर मुंबई के बांद्रा में एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। 

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि, 'हमारे धर्म के शंकराचार्य जी ने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया।

शंकराचार्य की बात मानना हर सनातनी का धर्म है क्योंकि वो अपने धर्म के प्रधानमंत्री हैं और कोई संत चाहे वो हमारे धर्म के तुलसीदास हों या सूरदास हों, वो संत हैं... भगवान नहीं हैं।

उद्धव गुट की शिवसेना में युवा सेना के नेता और शिरडी साईं संस्थान के पूर्व ट्रस्टी राहुल कनाल ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।

दरअसल महाराष्ट्र में लाखों लोग साईं बाबा को न सिर्फ मानते हैं बल्कि उनकी पूजा भी करते हैं।

ऐसे में आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साईं बाबा को लेकर दिए बयान पर महाराष्ट्र के औरंगाबाद से भी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सांसद इम्तियाज जलील ने आचार्य पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान में भी बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री पर उदयपुर में हिंदू नवसंवत्सर के उपलक्ष्य में हुई एक धर्मसभा में दिए एक बयान पर उदयपुर पुलिस ने उन पर केस दर्ज किया था। 

तब पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उदयपुर के गांधी मैदान में आयोजित हुई एक धर्मसभा में लोगों से आह्वान करते हुए कहा था कि राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ किले में जो हरे झंडे लगे हैं, वहां भगवा झंडा लहरा दो।