वैभव गहलोत ईडी के समक्ष पेश: कांग्रेस का आरोप- चुनावों से पहले परेशान कर रही मोदी सरकार
वैभव गहलोत आज सुबह ईडी के दफ्तर पहुंचे। जहां ईडी ने उनसे पूछताछ की है। बता दें कि ईडी ने फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) केस में पूछताछ करने के लिए ईडी ने वैभव को समन जारी किया था।
जयपुर | राजस्थान में जहां एक और विधानसभा चुनाव का घमासान चल रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot)के बेटे वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) को ईडी के सामने पेश होना पड़ा है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वैभव गहलोत को फेमा उल्लंघन (FEMA case) मामले में तलब कर सोमवार को पेश होने का आदेश दिया था।
जिसके बाद वैभव गहलोत आज सुबह ईडी के दफ्तर पहुंचे। जहां ईडी ने उनसे पूछताछ की है।
बता दें कि ईडी ने फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) केस में पूछताछ करने के लिए ईडी ने वैभव को समन जारी किया था।
कई ठिकानों पर की गई थी छापेमारी
खबरों की माने तो वैभव गहलोत को भाजपा नेता और सांसद किरोड़ीलाल मीणा (Kirodi Lal Meena) की शिकायत पर ईडी ने नोटिस भेजा गया था।
मीणा का आरोप है कि वैभव गहलोत की कंपनी द्वारा कालेधन को सफेद किया गया है।
उनकी कंपनी ने शेल कंपनियों के माध्यम से करोड़ों रुपये मॉरिशस भेजे हैं।
बता दें कि इस मामले को लेकर जांच एजेंसी ने पिछले दिनों जयपुर और उदयपुर के होटलों में छापेमारी की कार्रवाई की थी।
क्या कहना है सीएम गहलोत का ?
चुनावों से पहले राजस्थान में हो रही ईडी की कार्रवाई ने राजनीतिक माहौल को और भी गरमा दिया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेसी नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है।
उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार इसे परेशान करने के लिए की जाने वाली कार्रवाई बताया है।
कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
चुनाव से पहले ईडी के निशाने पर राजस्थान!
गौरतलब है कि राजस्थान में चुनाव से पहले ईडी अपने पूरे एक्शन में नजर आ रही है।
इससे पहले ईडी ने पेपर लीक मामले में राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस प्रत्याशी ओम प्रकाश हुडला के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी।