JEE mains का परिणाम जारी: एलन के 6 क्लासरूम स्टूडेंट्स को ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल

एलन के 6 क्लासरूम स्टूडेंट्स को ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल
JEE Main 2023 January Session Result Out
Ad

Highlights

8.24 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। देश के 399 एवं विदेश के 25 परीक्षा शहरों को मिलाकर 424 परीक्षा शहरों में परीक्षाएं हुई। राजस्थान में यह परीक्षा 17 शहरों में हुई।

कोटा | देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 के जनवरी सेशन का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी कर दिया गया। परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। 

संस्था के चेयरमैन डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि अभी तक देखे गए परिणामों के अनुसार एलन के 6 क्लासरूम स्टूडेंट ने ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। इनमें कौशल विजयवर्गीय, देशांक प्रताप सिंह, हर्षुल संजय भाई, सोहम दास, दिव्यांश हेमेन्द्र शिंदे एवं कृष गुप्ता विद्यार्थी शामिल हैं।  

उन्होंने बताया कि जेईई-मेन जनवरी सेशन की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के मध्य हुई। इस परीक्षा में जेईई-मेन 9.06 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया। इसमें बीटेक के लिए 8.6 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया, जिसमें 6 लाख छात्र तथा 2.6 लाख छात्राएं शामिल थी। परीक्षा में 95.79 प्रतिशत उपस्थिति रही।

एलन इंस्टीट्यूट ने रचा एक और कीर्तिमान: एलन कोचिंग ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में धमाकेदार एंट्री ली, एक शहर, एक संस्थान में सर्वाधिक 1 लाख 27 हजार 764 क्लासरूम स्टूडेंट्स का रिकॉर्ड

8.24 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। देश के 399 एवं विदेश के 25 परीक्षा शहरों को मिलाकर 424 परीक्षा शहरों में परीक्षाएं हुई। राजस्थान में यह परीक्षा 17 शहरों में हुई।

Success student Stories : 

  1. रेगुलर हार्डवर्क है सफलता का मंत्र : कौशल विजयवर्गीय 
  2. प्रोब्लम सॉल्विंग पार्ट पर फोकस जरूरीः कृष गुप्ता
  3. जेईई 2023 सक्सेस स्टूडेंट: ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट देता हूं : सोहम दास
  4. अच्छी तैयारी के लिए प्लानिंग जरूरी  : हर्षुल संजय भाई सुथार
  5. जेईई 2023 सक्सेस स्टूडेंट: खुद की तैयारी पर कॉन्फिडेंट रहता हूं : ज्ञानेश हेमेन्द्र शिंदे
  6. जेईई 2023 सक्सेस स्टूडेंट: टारगेट लेकर पढ़ाई करता हूंः देशांक प्रताप सिंह

Must Read: वसुंधरा राजे बोलीं- मैं जब मंदिर जाती हूं तो लोग मेरी हंसी उड़ाते हैं

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :