लाल डायरी लहराने की सजा: राजेंद्र गुढ़ा के साथ BJP विधायक मदन दिलावर भी सदन की शेष कार्यवाही से निलंबित
राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) के साथ-साथ भाजपा विधायक मदन दिलावर (Madan Dilawar) को भी सदन की शेष कार्यवाही से निलंबित कर दिया है।
जयपुर | राजस्थान विधानसभा में सोमवार को हुए जोरदार ड्रामे के बाद दो विधायकों को सदन की शेष कार्यवाही से निलंबित कर दिया है।
विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी (CP Joshi) ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) के साथ-साथ भाजपा विधायक मदन दिलावर (Madan Dilawar) को भी सदन की शेष कार्यवाही से निलंबित कर दिया है।
विधानसभा का सत्र अब 2 अगस्त को 11 बजे फिर से शुरू होगा।
मिली लाल डायरी लहराने की सजा
अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले विधायक राजेंद्र गुढ़ा को सदन में लाल डायरी लहराने के चलते सदन के शेष सत्रों से निलंबन की सजा मिली है।
सदन में सुबह हुए हंगामे के बाद जब दोपहर दो बजे विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई तो इस पूरे घटनाक्रम को लेकर विपक्षी भाजपा ने हंगामा शुरू कर दिया।
बीजेपी विधायक वेल में आ गए और लाल डायरी लहराने लगे। लगातार शोर-शराबा होने के चलते कार्यवाही को एक घंटे के लिए दोबारा रोक दिया गया।
इसके बाद जब फिर से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो फिर से हंगामा भी शुरू हो गया।
भाजपा नेता वेल में लाल डायरी लहराते रहे थे। स्पीकर के मना करने के बावजूद भी जब भाजपा विधायक मदन दिलावर नहीं माने तो उन्हें विधानसभा के शेष सत्र से निलम्बित कर दिया गया।
पहले राजेंद्र गुढ़ा पर गिरी थी गाज
अपने वादे के मुताबिक, पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा सोमवार को विधानसभा में लाल डायरी लेकर पहुंचे थे।
सदन की कार्यवाही के दौरान उन्होंने लाल डायरी जैसे ही विधानसभा में दिखाई तो जोरदार हंगामा हो गया।
स्पीकर सीपी जोशी की बात की अवमानना करने के बाद गुढ़ा को सदन से बाहर कर दिया गया।
सदन से बाहर आने के बाद गुढ़ा ने गहलोत सरकार के आला मंत्री शांति धारीवाल पर आरोप लगाया है कि धारीवाल ने मुझे लात मारी और गिरा दिया और रफीक खान ने मुझसे हाथापाई की।