Highlights
सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने सोमवार को अपना एक नया वीडियो जारी करते हुए कहा है कि कुछ लोगों ने मेरे संबोधन को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर पेश किया है। मैंने कहा था राजस्थान में कांग्रेस की सरकार जाएगी, तो भ्रष्टाचार समाप्त होगा।
जयपुर | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड राजस्थान के लोगों के लिए लगातार चर्चा विषय बनता जा रहा है।
पीएम मोदी के ‘मन की बात’ सुनने के दौरान राजस्थान में तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।
‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहीं मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया, तो किसी ने अपनी शादी की रस्में बीच में रोक कर पहले पीएम को सुना।
कहीं इस कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक अखाड़ा बन गया तो किसी की जुबान फिसल गई।
इन सब के बीच करौली-धौलपुर से भाजपा सांसद डॉ. मनोज राजोरिया का एक बयान भी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में आ गया।
दरअसल, पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने राजस्थान में एक बार फिर से कांग्रेस सरकार की वापसी का ऐलान कर डाला।
भाजपा नेता द्वारा कांग्रेस की सरकार का ऐलान होते सुन एक कार्यकर्ता सांसद के पास पहुंचा और उन्हें अपने शब्द सुधारने का अनुरोध किया।
इसके बाद सांसद महोदय को समझ में आया कि वे क्या बोल बैठे। उन्होंने तुरंत अपने संबोधन को बदला और भाजपा का कमल खिलने की बात कही।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार राजनीति गलियारों को गरमा रहा है।
जारी किया नया वीडियो, कहा मैंने ऐसा नहीं कहा
ऐसे में सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने सोमवार को अपना एक नया वीडियो जारी करते हुए कहा है कि कुछ लोगों ने मेरे संबोधन को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर पेश किया है।
मैंने कहा था राजस्थान में कांग्रेस की सरकार जाएगी, तो भ्रष्टाचार समाप्त होगा। लेकिन कुछ लोगों ने इसे गलत तरीके से पेश किया है।
pic.twitter.com/2vo5OBxwzE https://t.co/kFhGKZYRuO
— राजस्थानी ट्वीट (@8PMnoCM) May 1, 2023
उन्होंने आगे कहा कि ये सब कांग्रेस की साजिश है। कृपया इस साजिश में भागीदार न बनंे, बल्कि कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब दें ।
राजस्थान से गहलोत की भ्रष्ट, निक्कमी और गुंडागर्दी करने वाली सरकार को उखाड़ के फेंकना है। राजस्थान में कमल की सरकार लानी है।