Rajasthan vidhan sabha: मदन दिलावर की माफी पर अड़ा विपक्ष, कहा जब तक माफी नहीं मांगेंगे तब तक बोलने नहीं देंगे

Ad

जयपुर | शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को विधानसभा में महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने आहोर विधानसभा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालयों को क्रमोन्नत करने की प्रक्रिया पर विचार करने का आश्वासन दिया। वहीं, शिक्षा से जुड़े सवालों पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस विधायकों ने मंत्री के बयान पर माफी की मांग करते हुए हंगामा किया।

आहोर के उच्च प्राथमिक विद्यालयों को मानदण्डों की पूर्ति पर क्रमोन्नत किया जाएगा - शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विधानसभा में आश्वस्त किया कि विधानसभा क्षेत्र आहोर के उच्च प्राथमिक विद्यालय, मिठडी, सुमेरगढ़खेडा, सेलडी एवं बागुन्दा को क्रमोन्नत करने के लिए पुनः प्रस्ताव प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूर्व में मानदण्ड पूरा नहीं करने के कारण इन विद्यालयों को क्रमोन्नत नहीं किया गया था।

दिलावर ने बताया कि इन विद्यालयों द्वारा विभागीय मानदण्डों को पूर्ण नहीं करने के कारण इन्हें क्रमोन्नत नहीं किया जा सका। पुनः प्रस्ताव प्राप्त होने पर मानदण्डानुसार आकलन किया जाकर ही उक्त विद्यालयों को क्रमोन्नत किये जाने की कार्यवाही की जाएगी।

नेता प्रतिपक्ष बोले- दिलावर जब तक माफी नहीं मांगेंगे, इन्हें नहीं सुनेंगे

शिक्षा से जुड़े सवाल पर जैसे ही मंत्री मदन दिलावर जवाब देने लगे, कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि शिक्षा मंत्री जब तक अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे, तब तक हम इन्हें नहीं सुनेंगे। उन्होंने कहा कि आदिवासियों पर मंत्री के बयान से हर कोई आहत है। अब तक माफी नहीं मांगना यह साबित करता है कि इन्होंने जानबूझकर आदिवासियों का अपमान किया।

इस दौरान, जब तक दिलावर सदन में जवाब देते रहे, कांग्रेस विधायक हंगामा करते रहे। जब उनका जवाब पूरा हुआ तभी हंगामा शांत हुआ।

Must Read: सियासी घमासान के बीच मानगढ़ के बाद नाथद्वारा में साथ-साथ दिखेंगे मोदी-गहलोत! मंच एक पर...

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :