सोशल मीडिया पर चले बाण: राजेंद्र राठौड़ की फिसली जुबान तो गोविंद डोटासरा ने भी खोल दिया मोर्चा
राठौड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि, आखिरकार सच जुबां पर आ ही गया। राजस्थान का चुनाव जनता वर्सेज भाजपा के बीच होगा और जीत जनता की होगी।
सीकर | विधानसभा चुनावों से पहले राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा के बीच चल रहे शब्दों के बाण अब और तीखे होते जा रहे हैं।
भाजपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) द्वारा कांग्रेस दिग्गज नेता और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) को निशाने बनाने के बाद अब उन्होंने भी राठौड़ पर पलटवार किया है।
उन्होंने राठौड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि, आखिरकार सच जुबां पर आ ही गया।
राजस्थान का चुनाव जनता वर्सेज भाजपा के बीच होगा और जीत जनता की होगी।
दरअसल, शनिवार को मीडिया में राठौड़ से एक सवाल किया गया था कि क्या चुनाव में डोटासरा वर्सेज राठौड़ रहने वाला है?
इसका जवाब देते हुए राजेंद्र राठौड़ की जुबान फिसल गई और उन्होंने कह दिया कि चुनाव में जनता वर्सेज भारतीय जनता पार्टी रहने वाली है, जनता हमारे साथ रहेगी।
राठौड़ के इतना कहते ही तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कांग्रेस समर्थकों ने इसका खूब फायदा उठाया।
जिसके बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इसे शेयर करते हुए राठौड़ पर निशाना साध दिया।
डोटासरा ने लिखा कि आखिरकार सच जुबां पर आ ही गया।
Rajendra Rathore, Govind Singh Dotasara, Congress, BJP, Rajasthan, Sikar
सीकर में और क्या कहा था राजेंद्र राठौड़ ने ?
राजेंद्र राठौड़ ने सीकर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा पर हमला बोलते हुए कहा कि डोटासरा जी मेरे मित्र हैं। वे कई बार चुनौती भी देते हैं। वो बड़े नेता हैं और मैं छोटा नेता हूं। मैं सात बार जीता हूं और डोटासरा जी तीन बार जीतकर तुर्म खान बने हुए हैं।
राठौड़ यहीं तक चुप नहीं रहे उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को अहंकारी रावण बताते हुए कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा को घमंड है तो आकर मुकाबला कर लें। मैं तो पार्टी का दरी बिछाया हुआ कार्यकर्ता हूं।
बता दें कि राठौड़ भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने सीकर पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने डोटासरा को ललकारते हुए कहा कि मैं लक्ष्मणगढ़ में उन्हीं को कह कर जा रहा हूं कि गोविंद जी आप कभी मुझे ललकारते हैं, कभी किसी और को।
राठौड़ ने कहा जिस दंभी नेता ने कहा कि आरएसएस को बिल में घुसा देंगे, उस दंभी नेता को अब घुसने के लिए जगह नहीं मिलेगी।