Highlights
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपने चुनावी दौरे की शुरुआत जबलपुर से कर रही हैं। ऐसे में सचिन पायलट के एमपी पहुंचने के पीछे कयास लगाए जा रहे है कि पायलट को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और अशोक गहलोत सरकार से पिछले साढ़े चार साल से नाराजगी जता रहे उन्हीं के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भाजपा शासित राज्य के दौरे पर हैं।
सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर चल रहे युद्ध के बीच मध्यप्रदेश के सताना पहुंचे।
उन्होंने यहां मैहर में मां शारदा की पूजा-अर्चना की और खैरुआ सरकार (हनुमान जी मंदिर) में भी दर्शन किए।
इसकी जानकारी भी खुद पायलट ने ट्वीट करते हुए दी है।
जबलपुर(मध्यप्रदेश) में राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री विवेक तनखा जी के साथ मां शारदा जी के मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।@VTankha pic.twitter.com/Fog1s3gssx
— Sachin Pilot (@SachinPilot) June 5, 2023
गौरतलब है कि पिछले दिनों ही दिल्ली में बैठे कांग्रेस आलाकमानों ने गहलोत और पायलट को आगामी विधानसभा चुनावों में एकता दिखाने को लेकर ऐसा मंत्र दिया है जिसके बाद दोनों नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी बंद कर दी है।
हालांकि कभी-कभी बिना किसी का नाम लिए कटाक्ष तो हो ही जाता है।
ऐसे में अब सचिन पायलट के भाजपा के गढ़ माने जाने वाले एमी में पहुंचे को लेकर कई तहर के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
खबरें तो यहां तक उड़ चुकी है कि पायलट अब नई पार्टी भी बनाने जा रहे हैं हालांकि ऐसा कुछ नहीं है।
तो क्या पायलट को मिलने जा रहा बड़ा पद!
दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपने चुनावी दौरे की शुरुआत जबलपुर से कर रही हैं।
ऐसे में सचिन पायलट के एमपी पहुंचने के पीछे कयास लगाए जा रहे है कि पायलट को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है।
तो क्या एमपी की धरती से पायलट को कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसका जवाब तो आने वाला वक्त ही दे पाएगा।
इसी बीच अब कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने भी ट्वीट कर इन कयासों को हवा देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।
उन्होंने पार्टी में मची खींचतान को लेकर इशारा किया है और ट्वीट करते हुए कहा कि- युद्ध से पहले मां का आशीर्वाद जरूरी है। ऐसे में सवाल ये भी है कि पायलट कौनसा युद्ध शुरू करने जा रहे हैं ?