टी20 वर्ल्ड कप: ये बदलाव करेंगे रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 47वां मुक़ाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा।
नई दिल्ली | टी20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) 2024 का 47वां मुक़ाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। एंटिगुआ (Antigua) के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम (Sir Vivian Richards Stadium) में खेले जाने वाले इस सुपर 8 मुक़ाबले में भारत जीत दर्ज़ कर सेमीफाइनल (semi final) का टिकट पक्का करना चाहेगा।
आंकड़ों में भारतीय टीम (Indian team) का पलड़ा भले ही भारी है, लेकिन टीम बांग्लादेश (team bangladesh) को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी।
इस मैच में भारतीय कप्तान (indian captain) रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव कर सकते है। वे लंबे समय से फ्लॉप (flop) चल रहे, शिवम दुबे को बाहर कर संजू सैमसन को मौका दे सकते हैं।
दुबे का बल्ला सिर्फ स्पिन गेंदबाजी (spin bowling) के सामने चलता है। उन्हें डेथ ओवरों (death overs) में लंबे शॉट्स (long shots) लगाने के लिए टीम में रखा गया था लेकिन अभी तक वह अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं। वहीं सैमसन स्पिन और पेस दोनों अच्छी तरह से खेलते हैं।
दोनों देशों के बीच अब तक 13 टी20 (T20) मुक़ाबले खेले गए हैं। जिसमें से 12 भारत ने जीते हैं और मात्र एक मुक़ाबला बांग्लादेश ने अपने नाम किया है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) में दोनों टीमें चार बार भिड़ीं हैं और चारों बार भारत ने बांग्लादेश को पटखनी दी है।
बांग्लादेश के बल्लेबाजों (batsmen) ने अभी तक निराश किया है और उसे उम्मीदें बनाए रखने के लिए हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी। बांग्लादेश के बल्लेबाजों (batsmen) के सामने चुनौती जसप्रीत बुमराह का सामना करने की है जो अब तक बेहतरीन फॉर्म में हैं और उनका इकोनॉमी रेट (economy rate) 3.46 रही है।
संभावित प्लेइंग 11 दोनों टीमों की
भारत- विराट कोहली, रोहित शर्मा (captain), ऋषभ पंत (wicket keeper), शिवम दुबे/ संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
बांग्लादेश- नजमुल हुसैन शंटो (captain), तंजिद हसन, तौहीद ह्रदोय, जाकिर अली, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, लिटन दास (wicket keeper), तंजिम हसन साकिब, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान।