Highlights
टीम इंडिया का हाल इतना बुरा रहा कि टीम के 4 प्लेयर तो अपना खाता भी नहीं खोल सके और जिन्होंने खाता खोल लिया वो रनों के लिए तरसते नजर आए।
नई दिल्ली | भारत के कागजी शेर दूसरे मैच में कंगारुओं से बुरी तरह से चित हो गए।
आज विशाखापत्तनम में खेले गए 3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय दिग्गजों को सस्ते में समेट दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के महारथी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने ताश के पत्ते की तरह धराशाही हो गए।
टीम इंडिया मात्र 26 ओवर में 117 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मात्र 11 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए मैच जीत लिया।
टीम इंडिया का हाल इतना बुरा रहा कि टीम के 4 प्लेयर तो अपना खाता भी नहीं खोल सके और जिन्होंने खाता खोल लिया वो रनों के लिए तरसते नजर आए।
ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। ऐसे में सीरीज का तीसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला हो गया है।
सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकालबा 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।
मार्श और स्टार्क के तूफान में उड़ी टीम इंडिया
वनखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में शानदार जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में बुरी तरह से पिट गई। ऑस्ट्रेलिया के केवल दो खिलाड़ी ही पूरी इंडिया टीम पर भारी पड़ गए।
जहां पहले ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने टीम इंडिया के पांच महारथियों को पवेलियन लौटा कर कमर तोड़ दी वहीं, बाद में ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श ने केवल 36 गेंदों पर ही 66 रन बनाकर टीम इंडिया के गेंदबाजों को रूला दिया।
मार्श नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 6 चौके और 6 छक्के जड़े। इसके अलावा दूसरे ओपनर ट्रेविस हेड ने भी 51 रन बनाकर अपना अर्द्धशतक पूरा किया और नाबाद लौटे।