क्रिकेट जगत से दुखद खबर: 49 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गया स्टार क्रिकेटर

49 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गया स्टार क्रिकेटर
Ad

Highlights

जिम्बाब्वे की टीम को कई मैच जिताने वाले पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) का 3 सितंबर यानि आज सुबह निधन हो गया है।उनके निधन की जानकारी उनकी पत्नी नादीन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

नई दिल्ली |  Heath Streak Passed Away: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। किक्रेट जगत के एक स्टार खिलाड़ी का मात्र 49 साल की उम्र में निधन हो गया है। 

इस स्टार खिलाड़ी के असामयिक निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर छा गई है। 

जिम्बाब्वे की टीम को कई मैच जिताने वाले पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) का 3 सितंबर यानि आज सुबह निधन हो गया है। 

उनके निधन की जानकारी उनकी पत्नी नादीन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। जिसके बाद उनके फैंस में शोक की लहर छा गई है। क्रिकेट जगत के सितारे और उनके फैंस हीथ स्ट्रीक को श्रद्धांजिल अर्पित कर रहे हैं। 

पत्नी ने लिखा- मेरे प्यार को स्वर्गदूत ले गए

हीथ स्ट्रीक की पत्नी ने फेसबुक पर एक दुखद पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आज मेरे जीवन का प्यार और मेरे प्यारे बच्चों के पिता को उनके घर से स्वर्गदूत साथ ले गए।

अपने आखिरी समय में वो परिवार और रिश्तेदारों के साथ रहे। वह अकेले नहीं गए हैं, हमारी आत्माएं अनंत काल के लिए उनके साथ जुड़ी रहेंगी। 

स्ट्रीक के पिता डेनिस ने भी उनके निधन की पुष्टि की। संडे न्यूज ने डेनिस के हवाले से कहा, ‘हीथ कुछ समय से ठीक नहीं थे। वो 6 महीने से कैंसर से जूझ रहे थे और रविवार सुबह उनका निधन हो गया है।

मौत की फैली थी झूठी अफवाह 

गौरतलब है कि इससे पहले स्टार क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक की मौत की अफवाह भी उड़ी थी। 

ऐसा रहा क्रिकेट का सफर 

हीथ स्ट्रीक जिम्बाब्वे टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल रहे। उन्होंने अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए थे। 

1993 में जिम्बाब्वे के लिए डेब्यू करने वाले हीथ स्ट्रीक को टीम का शानदार ऑलराउंडर माना जाता था। 

वह बेहतरीन गेंदबाज होने के साथ ही शानदार बल्लेबाज भी थे। साल 2000 से 2004 के बीच उन्होंने जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी की थी।

हीथ स्ट्रीक ने अपने 12 साल के क्रिकेट कॅरियर में 65 टेस्ट में 1990 रन बनाए और 216 विकेट हासिल किए थे। 

अगर वनडे मैचों की बात की जाए तो उन्होंने 189 वनडे मैचों में 2943 रन बनाए और 239 विकेट चटकाए थे। 

Must Read: भारत की सेमीफाइनल के लिए जंग, इंग्लैंड के लिए करो या मरो, जानें कौन, किस पर कितना भारी

पढें क्रिकेट खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :