सियासी चाल या फिर: बिना किसी बड़े आयोजन के बीत गया सचिन पायलट का जन्मदिन
साल 2014 में प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद से ही हर साल सचिन पायलट के जन्मदिन पर उनके समर्थकों, कार्यकर्ताओं और नेताओं का जमावड़ा लगा रहता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।
जयपुर | विधानसभा चुनावों को लेकर गरमाती राजस्थान की सियासत के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्मदिन इस बार बिना किसी बड़े आयोजन के बीत गया।
जिससे न सिर्फ पायलट के समर्थकों में बल्कि सियासी गलियारों में भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।
बता दें कि साल 2014 में प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद से ही हर साल सचिन पायलट के जन्मदिन पर उनके समर्थकों, कार्यकर्ताओं और नेताओं का जमावड़ा लगा रहता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।
गुरूवार को सचिन पायलट के 46वें जन्मदिन पर उनके समर्थक अपने स्तर पर ही कार्यक्रम करते रहे।
लेकिन पायलट इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने नहीं पहुंच पाए। दरअसल, पायलट इस समय पारिवारिक काम से विदेश यात्रा पर हैं।
जिसके चलते उनके समर्थकों को उनके बिना ही अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम करने पड़े।
बताया जा रहा है कि सचिन पायलट 9 सितंबर यानि शनिवार को भारत लौट सकते हैं।
जन्मदिन के अवसर पर भी पायलट क्यों रहे बाहर ?
कहा जा रहा है कि सचिन पायलट पारिवारिक कारणों के चलते विदेश यात्रा पर गए हुआ हैं, लेकिन सियासी गलियारों में उनके इस मौके पर नहीं होने के चलते तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
पायलट को हाल ही में कांग्रेस वर्किंग कमेटी का मेंबर बनाया गया है। ऐसे में लोगों का मानना था कि इस बार उनके समर्थक अब अपना शक्ति प्रदर्शन करते नजर आएंगे, लेकिन पायलट के बाहर होने की वजह से उन्हें निराशा हाथ लगी।
इसी के साथ ये भी माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमानों द्वारा चुनावी साल में किसी भी तरह से पार्टी विरोधी गतिविधियों से दूर रहने के लिए कहा गया है।
ऐसे में पायलट ने भी अपने जन्मदिन पर ऐसा कुछ न हो इसके लिए जान बूझकर ऐसा किया हो!
हालांकि, ये सब सियासी कयास है। सचिन पायलट अपने पारिवारिक कार्य के चलते देश से बाहर है।
गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा ने पायलट को जन्मदिन की बधाई दी थी।