Highlights
सचिन पायलट द्वारा गहलोत सरकार को दिया गया 15 दिन का अल्टीमेटम भी पूरा हो चुका है और मांगे नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी भी आंधी-तूफान में उड़ गई है। ऐसे में लोगों में उनके प्रति गुस्सा जग जाहिर होने लगा है।
जयपुर | राजस्थान में चुनावी जंग शुरू हो चुकी है। जिसके चलते जहां सीएम गहलोत लगातार बड़ी-बड़ी राहत की घोषणाएं कर फिर से सरकार रिपीट करने की बात कह रहे हैं, वहीं दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी अब की बार सत्ता में वापसी करने की फिराक में है।
इसके चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी राजस्थान के चुनावी दौरे शुरू कर दिए हैं।
ऐसे में अब राजस्थान में सियासी पारा भी जबरदस्त तरीके से गरमाने लगा है।
कांग्रेस में पिछले साढ़े चार सालों से गहलोत और पायलट में चली आ रही नेतृत्व की लड़ाई भी फिलहाल थम सी गई है।
सचिन पायलट द्वारा गहलोत सरकार को दिया गया 15 दिन का अल्टीमेटम भी पूरा हो चुका है और मांगे नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी भी आंधी-तूफान में उड़ गई है।
ऐसे में लोगों में उनके प्रति गुस्सा जग जाहिर होने लगा है।
इसी का नजारा देखने को मिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अजमेर जनसभा के दौरान।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अजमेर में हुई जनसभा में जहां पीएम मोदी ने कांग्रेस की गहलोत सरकार को निशाने पर लिया, वहीं सभा में आए लोगों ने भी गहलोत सरकार पर निशाना साधा।
गहलोत तो छोडिए... लोगों की भीड़ ने तो सचिन पायलट को भी नहीं बख्शा और उन्हें झूठा बता दिया।