Highlights
वर्तमान में डॉ. पिंकी जोधा ’अगस्त्य ग्लोबल एजुकेशन कंसल्टेंसी इंडिया’ एवं ’अगस्त्य केयर लिमिटेड’ यूनाइटेड किंग्डम की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
जोधपुर | राजस्थान की बेटी ने एक बार फिर से प्रदेश को गौरान्वित किया है।
जोधपुर की डॉ. पिंकी जोधा (Dr Pinky Jodha) को लंदन की यूनिवर्सिटी (London University) ने पीएचडी (PhD) की मानद उपाधि प्रदान की।
बी.जे.एस, जोधपुर निवासी डॉ पिंकी जोधा को बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विषय में महत्वपूर्ण शोध कार्य करने के लिए लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ वेल्स ट्रिनिटी सेंट डेविड ने ’डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी’ की उपाधि प्रदान की है।
इससे पूर्व डॉ. पिंकी जोधा ने लंदन से आईएचआरएम में मास्टर, एमबीए, डीबीए आदि डिग्रियां भी प्राप्त की है।
वर्तमान में डॉ. पिंकी जोधा ’अगस्त्य ग्लोबल एजुकेशन कंसल्टेंसी इंडिया’ एवं ’अगस्त्य केयर लिमिटेड’ यूनाइटेड किंग्डम की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
जोधपुर की बेटी ने लंदन में मारवाड़ का मान बढ़ाया। इस शुभ अवसर पर इनके पति सुखदेव सिंह जोधा व भारतीय मूल के प्रदीप सिंह भाटी, महिपाल सिंह देवड़ा व भगवान सिंह मौजूद रहे।
डॉ. पिंकी जोधा के इस सराहनीय कार्य से संपूर्ण मारवाड़ में खुशी की लहर है तथा इससे आने वाली पीढ़ियों व महिला शक्ति को भी नया हौसला मिलेगा।