आज सीकर बंद!: कोचिंग छात्र की मौत से बवाल, इंजीनियर बनने का सपना लेकर सीकर आया था युवराज
छात्र की इस मौत के लिए जिम्मेदार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। इस मामले को लेकर नाराज लोग सड़क पर उतर गए हैैं। वहीं, घटना के विरोध में सर्व समाज ने आज सीकर बंद का आह्वान किया है।
सीकर | राजस्थान के सीकर जिले में हुई कोचिंग छात्र की मौत मामले में बवाल मच गया है।
जिसके चलते रविवार को सीकर बंद का ऐलान किया गया है।
गौरतलब है कि सीकर में नवलगढ़ रोड पर शनिवार रात 8 बजे सीवरेज के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से 17 साल के कोचिंग छात्र युवराज की मौत हो गई है।
युवराज झुंझुनूं के हमीरी कला गांव का निवासी था और यहां कोचिंग में पढ़ाई करता था।
प्रशासन की लापरवाही के कारण हुई छात्र की मौत को आक्रोशित लोगों ने मौत नहीं हत्या करार दिया है।
लोगों का कहना है कि छात्र की इस मौत के लिए जिम्मेदार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए।
इस मामले को लेकर नाराज लोग सड़क पर उतर गए हैैं। वहीं, घटना के विरोध में सर्व समाज ने आज सीकर बंद का आह्वान किया है।
परिजनों ने शव का पंचनामा कराने से मना कर दिया है तो वहीं इस मामले को लेकर आज सीकर भी बंद है।
भीम सेना के संस्थापक अनिल तिड़िया ने कहा है कि गैर जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए तो वहीं परिजनों ने एजेंसी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।
इसी को देखते हुए जिला कलक्टर अमित यादव व पुलिस अधीक्षक करण शर्मा मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाईश की है।
जानकारी मिलने पर कल्याण चिकित्सालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा , सांसद सुमेधानंद सरस्वती, माकपा नेता अमराराम सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे।
इंजीनियर बनने का सपना लेकर सीकर आया था युवराज
युवराज का सपना था कि, वह पढ़ लिखकर इंजीनियर बने। इसके लिए वह 6 महीने पहले ही अपनी बहनों के साथ पढ़ाई के लिए सीकर आया था। लेकिन उसे क्या पता था कि, उसका ये सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा और वह काल का ग्रास बन जाएगा। शनिवार रात कोचिंग से अपने साथी के साथ लौटते समय उसके साथ ये दर्दनाक हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार, नवलगढ़ पुलिया के पास सीवरेज के गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ था। गड्ढे के तीन तरफ बोर्ड लगे हुए थे, लेकिन एक तरफ मिट्टी डली हुई थी।
जब युवराज कोचिंग से वापस घर लौट रहा था तो वह मिट्टी के ऊपर से गुजरते समय फिसलकर गड्ढे में गिर गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची सिविल डिफेन्स टीम ने युवराज को बाहर निकाला और एसके अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।