प्रधानमंत्री का तोहफा: जयपुर आने से ठीक एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी की राजस्थान को बड़ी सौगात

जयपुर आने से ठीक एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी की राजस्थान को बड़ी सौगात
PM Narendra Modi
Ad

Highlights

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में रैली करने से ठीक  पहले राजस्थान को एक बड़ी सौगात दे दी है। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान को तीसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है।

उदयपुर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में रैली करने से ठीक  पहले राजस्थान को एक बड़ी सौगात दे दी है। 

रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान को तीसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है।

ये वंदे भारत ट्रेन उदयपुर से जयपुर के बीच चलेगी। 

पीएम मोदी ने आज वर्चुअली तरीके से हरी झंड़ी दिखाकर 9 वंदे भारत ट्रेनों को रवाना किया। ये 9 वंदे भारत ट्रेनें 11 राज्यों को कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी।

जिनमें उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन बनी।

उदयपुर से जयपुर के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन से लोगों का सफर आसान होगा। वहीं जयपुर और उदयपुर के बीच पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।  ट्रेन में 8 कोच हैं।

PM ने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को अब तक 25 वंदे भारत ट्रेनों की सुविधा मिल रही थी। अब इसमें 9 और वंदे भारत एक्सप्रेस जुड़ जाएंगी। वो दिन दूर नहीं, जब वंदे भारत देश के हर हिस्से को कनेक्ट करेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 09679, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन उदयपुर से दोपहर 12.30 बजे रवाना हुई और शाम 7.20 बजे जयपुर पहुंचेगी।

वहीं, गाड़ी संख्या 09680, जयपुर-उदयपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन जयपुर से शाम 7.50 बजे रवाना होगी और देर रात 02.35 बजे उदयपुर पहुंचेगी। 
इसके बाद यह जयपुर-उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा 25 सितंबर से शुरू हो जाएगी। 

गाड़ी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत सुपरफास्ट 25 सितंबर से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर) उदयपुर से सुबह 07.50 बजे रवाना होगी और दोपहर 02.05 बजे जयपुर पहुंचेगी। 

इसी प्रकार गाडी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस 25 सितंबर से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर) जयपुर से अपराह्न 3.45 बजे रवाना होगी और रात 10.00 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

कहां-कहां रूकेगी ट्रेन

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रेन राणा प्रताप नगर, मावली, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर व किशनगढ स्टेशनों पर रुकेगी। 

बता दें कि इससे पहले  राजस्थान को 12 अप्रैल 2023 को पहली वंदे भारत ट्रेन मिली थी, जो अजमेर और दिल्ली-छावनी के बीच चलती है। 

इसके बाद 7 जुलाई 2023 को दूसरी ट्रेन शुरू की गई जो जोधपुर से साबरमती (गुजरात) के लिए शुरू हुई थी।

Must Read: बेटी बोली- सर मेरा कॉलेज PG करवा दीजिए, सीएम अशोक गहलोत बोले- हो गया

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :