rajasthan: ईआरसीपी योजना में पूर्व में बने 26 बांधों में जल अपवर्तन किया जाना प्रस्तावित- जल संसाधन मंत्री

Ad

जयपुर, 24 जनवरी। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना(ईआरसीपी) की रिपोर्ट के अनुसार परियोजना के अन्तर्गत निर्मित की जाने वाली फीडर कैनाल से नजदीक के पूर्वनिर्मित 26 बांधों में जल अपवर्तन किया जाना प्रस्तावित है, जिनमें थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में स्थित कोई बांध सम्मिलित नहीं है।

रावत बुधवार को विधानसभा में विधायक श्री कान्ति प्रसाद के मूल प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि ईआरसीपी की डीपीआर में सम्मिलित 26 बांधों के अतिरिक्त दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, अलवर, भरतपुर एवं अन्‍य जिलों के कुछ बांधों में भी जल भरे जाने हेतु डीपीआर तैयार करायी जा रही है । जल उपलब्धता, तकनीकी एवं वित्तीय उपादेय होने पर अग्रिम कार्यवाही किया जाना प्रस्‍तावित है 

Must Read: लोगों के खातों में 60 करोड़ ट्रांसफर, 14 लाख परिवारों को राहत

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :