Highlights
उदयपुर के मांडवा थाना क्षेत्र के हार्डकोर अपराधी रणिया के बेटे को पुलिस गिरफ्तार करने गई थी। इसका पता चलते ही रणिया व उसके 50 से अधिक साथियों ने पुलिस टीम को घेर लिया और उन पर पथराव, फायरिंग व हथियारों से हमला कर दिया।
उदयपुर | दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले की तर्ज पर ही राजस्थान में भी पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने पुलिस टीम पर धावा बोल दिया और उनके हथियार तक लूट कर फरार हो गए।
बस यहां गनीमत ये रही कि इस हमले में किसी की जान नहीं गई, लेकिन पुलिस अधिकारी समेत 7 जवान घायल हो गए।
दरअसल, राज्य में उदयपुर के मांडवा थाना क्षेत्र के हार्डकोर अपराधी रणिया के बेटे को पुलिस गिरफ्तार करने गई थी।
इसका पता चलते ही रणिया व उसके 50 से अधिक साथियों ने पुलिस टीम को घेर लिया और उन पर पथराव, फायरिंग व हथियारों से हमला कर दिया।
पुलिस संभल पाती उससे पहले ही अपराधियों ने पुलिस की एसएलआर गन व रिवाल्वर तक छीन ली।
अचानक हुए इस हमले में मांडवा थानाधिकारी समेत 7 पुलिस के जवान गंभीर घायल हो गए।
घायलों को हाथ पैर व सिर में गंभीर चोटें पहुंची है। सभी घायलों को एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
इस हमले की सूचना मिलते ही आईजी अजयपाल लांबा, जिला कलक्टर समेत कई आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और जवानों के हालचाल जाने।
उदयपुर में पुलिस पर रणीया गैंग का हमला
— राजस्थानी ट्वीट (@8PMnoCM) April 27, 2023
थानाधिकारी सहित 6 अन्य पुलिसकर्मी घायल pic.twitter.com/qHqOS7PaUT
ये सब हुए घायल
- मांडवा थानाधिकारी उत्तम सिंह
- पुलिसकर्मी सोहनलाल
- पुलिसकर्मी मनोज
- पुलिसकर्मी मुरलीधर
- पुलिसकर्मी महेन्द्र सिंह
- पुलिसकर्मी देवेन्द्र
- पुलिसकर्मी सूरजमल
इस घटना के बाद आईजी के निर्देशन में देर रात सशस्त्र बल मौके पर पहुंचा और आसपास के इलाकों समेत जंगल तक में आरोपियों की तलाश में दबिश दी।
क्या है मामला ?
घटना को लेकर आईजी लांबा ने जानकारी देते हुए बताया कि हार्डकोर अपराधी रणिया का बेटा खाजूू एक मामले में वांछित चल रहा था।
ऐसे में खाजू को पकड़ने के पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। इस दौरान रणिया व उसके 50 से ज्यादा साथियों ने पुलिस टीम की घेराबंदी कर उन पर पथराव कर दिया।
आरोपियों ने फायरिंग करते हुए पुलिस के हथियार भी छीन लिए और मौका पाकर फरार हो गए।