सीकर: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक युवक की मौत

सीकर (Sikar) के रानोली (Ranoli) थाना इलाके में तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार भानु प्रताप वर्मा (Bhanu Pratap Verma) की मौत हो गई, जबकि हितेश (Hitesh) घायल है। कार चालक मौके से फरार हो गया।

सीकर |  सीकर (Sikar) के रानोली (Ranoli) थाना इलाके में तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार भानु प्रताप वर्मा (Bhanu Pratap Verma) की मौत हो गई, जबकि हितेश (Hitesh) घायल है। कार चालक मौके से फरार हो गया।

भीषण सड़क हादसा और फरार चालक

रानोली थाना इलाके के नेशनल हाईवे-52 पर यह घटना हुई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे के बाद कार को वहीं छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और स्कूटी को थाने में सुरक्षित खड़ा करवा दिया है।

मृतक और घायल की पहचान

रानोली थाना SHO राजेश कुमार बुडानिया ने घटना की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पलसाना से सीकर की तरफ आ रही स्कूटी को हरियाणा नंबर की एसयूवी कार ने पीछे से टक्कर मारी।

हादसे में स्कूटी सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

इन्हें इलाज के लिए सीकर के एसके अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टरों ने स्कूटी चालक भानु प्रताप वर्मा (19) निवासी रानोली को मृत घोषित कर दिया।

उनके साथी हितेश का अस्पताल में इलाज जारी है।

SHO बुडानिया के अनुसार, भानु प्रताप रानोली में अपनी दुकान पर जा रहा था।

शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा।