पाली: योजनाओं का उठाएं ज्यादा से ज्यादा लाभ- पशुपालन मंत्री

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक कोष से निर्मित विभिन्न कार्याे का लोकार्पण किया।

विधायक कोष निर्मित विभिन्न कार्याे का लोकार्पण

जयपुर। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने बुधवार को पाली विधानसभा क्षेत्र के खीमाड़ा ग्राम में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक कोष (MLA Fund) से निर्मित विभिन्न कार्याे का लोकार्पण किया।

इस मौके पर मंत्री कुमावत ने विद्यालय के खेल मैदान (Playing field) की सुरक्षा दीवार का उद्घाटन कर कहा कि राज्य सरकार (state government) की हर योजना आम जनता तक पहुंचे इसके लिए सरकार पूर्णतया प्रयासरत है।

विद्यालय में सुरक्षा दीवार नहीं होने के कारण आए दिन विद्यालय प्रबंधन (school management) को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब इसके निर्माण से काफी हद तक राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (Clean India Mission) के तहत बालिकाओं के लिए शौचालय निर्माण करवाया जाएगा साथ ही ग्रामीणों को पेयजल के लिए किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत नई पाइप लाइन (pipe line) डालने के साथ ही क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों (pipelines) का दुरूस्तीकरण किया जाएगा।

पौधरोपण करने का दिलाया संकल्प 

पशुपालन मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में पेड़ों की कटाई के कारण पर्यावरण संतुलन (environmental balance) बिगड़ गया है जिसे अधिक से अधिक पौधरोपण (plantation) करके ही संतुलित किया जा सकता है।

पेड़ों कटाई के कारण तापमान असंतुलित हो जाता है ऐसे में हमें ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण (plantation) करना चाहिए। उन्होंने भामाशाहों से कहा कि वे गांव की सभी खाली जगहों पर पौधेरोपण (plantation) कर ट्रीगार्ड (treeguard) लगाकर सुरक्षा सुनिश्चित करें।

भामाशाहों को प्रोत्साहित करें तो विकास संभव 

जोराराम कुमावत ने भामाशाह सोहनलाल जैन द्वारा विद्यालय के चार नवीनीकरण कमरों का फीता काट उद्घाटन (lace cut opening) करते हुए कहा कि भामाशाह विद्यालय विकास के विकास का केन्द्र होते हैं वे हमेशा विद्यालय को विकसित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, जरूरत है तो उन्हें केवल प्रोत्साहित करने की।

इस मौके पर सुमेरपुर उपखण्ड अधिकारी (Sub Divisional Officer) हरिसिंह देवल, प्रधान मती उर्मिला कंवर, सीएमएचओ (CMHO) डॉ विकास मारवाल आदि मौजूद रहे।