हनुमान बेनीवाल ने कहा : सचिन पायलट को खुद की पार्टी बना लेनी चाहिए, बेनीवाल ने बता दिया कि पायलट ने कहा चूक कर दी

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए अब पूरी तरह से कमर कस ली है और इन दिनों वे मेवाड़ दौरे पर पार्टी के लिए जमीन मजबूत कर रहे हैं.

hanuman beniwal

Jaipur:

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए अब पूरी तरह से कमर कस ली है और इन दिनों वे मेवाड़ दौरे पर पार्टी के लिए जमीन मजबूत कर कर रहे है. 

मेवाड़ दौरे के दौरान हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट को लेकर एक बार फिर से ऐसा कुछ कह दिया है जिस पर चर्चा होना लाजमी है. इन दिनों सचिन पायलट भी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को लगातार घेर रहे हैं.

 पायलट के राजनीतिक भविष्य को लेकर रोज नए-नए कयास लगाए जा रहे हैं. सचिन पायलट भी चाहते हैं कि कांग्रेस आलाकमान जल्दी ही उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर फैसला कर दे.

लेकिन अब इन कयासों को आज हनुमान बेनीवाल ने दूसरी तरह की हवा दे दी है. बेनीवाल ने आज ना केवल सचिन पायलट का समर्थन किया बल्कि कहा कि अब उन्हें नई पार्टी बना लेनी चाहिए.

बेनीवाल  ने ना केवल पायलट को नई पार्टी बनाने की सलाह दी बल्कि यह भी कहा कि अगर पायलट आरएलपी में भी आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. 

पायलट पर बोलते हुये बेनीवाल यहीं तक नहीं रुके बल्कि उन्होंने आगे कहा कि जब सचिन पायलट अपने खेमे के विधायकों को लेकर मानेसर गए थे तक भी आरएलपी ने उनका समर्थन किया था.

लेकिन पायलट मानेसर से वापस आ गए यह उनकी बड़ी चूक थी.