जालोर: अवैध बजरी से भरे डम्पर सहित चालक गिरफ्तार, जवाई नदी से लगातार हो रहा है खनन

जिले के बिशनगढ पुलिस ने बजरी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध तरीके से बजरी का परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बजरी से भरा डंपर जब्त किया है।

जालोर मे अवैध बजरी से भरे डम्पर सहित चालक गिरफ्तार
जालोर | जिले के बिशनगढ पुलिस ने बजरी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध तरीके से बजरी का परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बजरी से भरा डंपर जब्त किया है।
 
बिशनगढ थानाधिकारी पन्नालाल (Pannalal) ने बताया- जवाई नदी क्षेत्र में से अवैध बजरी का खनन चल रहा था। डंपर में अवैध बजरी भरकर परिवहन की जा रही थी। डंपर को जब्त किया है। साथ ही बालोतरा (balotara) के समदड़ी थाना के फुलण गांव निवासी चालक संतोष (32) पुत्र देवाराम भील को गिरफ्तार किया है। MMDR एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
 
जिले में एसपी ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 
 
अभियान के तहत ASP रामेश्वरलाल (rameshwar lal) व डीएसपी गौतम जैन (Dysp goutam jain) के सुपरविजन में बिशनगढ थानाधिकारी पन्नालाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। कार्यवाही टीम में कॉन्स्टेबल बद्रीनारायण, परबतसिंह, नरेशकुमार व श्रवण कुमार शामिल रहे।