Highlights
संघ के अध्यक्ष की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
पंकज सांखला ने इस सम्मान के लिए सभी का आभार जताया।
रानीवाड़ा (टीकम पाल)। लम्बे समय से उपखंड क्षेत्र रानीवाड़ा में कार्यरत न्यायाधीश मजिस्ट्रेट पंकज कुमार सांखला का स्थानांतरण ब्यावर हो गया है। उनके स्थानांतरण पर अधिवक्ता संघ भवन में समारोह पूर्वक उन्हें विदाई दी गई। संघ के अध्यक्ष की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें स्मृति चिन्ह देकर उन्हें विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ! वक्ताओं ने कहा कि वे एक अच्छे न्यायिक पदाधिकारी के साथ अभिभावक के स्वरुप थे। उनके कार्यकाल में लोगों को त्वरित व निष्पक्ष न्याय मिलता रहा।
पंकज सांखला ने इस सम्मान के लिए सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अगर कार्यकाल के दौरान उनके चलते किसी को कोई ठेस पहुंची हो तो वे इसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं। इस दौरान सीनियर एडवोकेट मोहन लाल बिश्नोई ,जबरा राम पुरोहित ,पुखराज बिश्नोई ,अमृत लाल कटारिया ,पूरण सिंह , गणेश देवासी ,वीर बहादुर सिंह ,ललित गोयल , केशरदान ,भोपाल सिंह, सुमेर सिंह , पृथ्वि राज चौहान ,भवर चौधरी सहित अन्य वकील गण व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे !