जालोर: जिले में एक अप्रैल से नरेगा का बदलेगा समय : गर्मी के कारण प्रशासन का फैसला समय सुबह छः बजे से दोहपर 12 बजे तक

जिले में एक अप्रैल से नरेगा का बदलेगा समय : गर्मी के कारण प्रशासन का फैसला समय सुबह छः बजे से दोहपर 12 बजे तक
बढती गर्मी में मजदुर का कार्य कर रहे
Ad

Highlights

मजदुर ( LABOUR ) को सुबह छः बजे कार्य स्थल आना होगा एवं दोहपर एक बजे तक काम करना होगा | उसके बावजूद अपने हिस्से का काम पूरा करके जल्दी भी घर जा सकते है |

जालोर | जिले में गर्मी के बढ़ने से प्रशासन ने एक अप्रैल से महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कार्य समय में परिवर्तित करने का फैसला लिया गया 

मजदुर ( LABOUR ) को सुबह छः बजे कार्य स्थल आना होगा एवं दोहपर एक बजे तक काम करना होगा | उसके बावजूद अपने हिस्से का काम पूरा करके जल्दी भी घर जा सकते है |

गर्मी ज्यादा होने पर मजदुर कार्य स्थल से झाड़ियों के निचे

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक जवाहर चौधरी (javahar choudhary ) ने बताया- जिले में गर्मी के मौसम को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यों का समय 1 मई की सुबह 6 बजे से मध्यान्ह 1 बजे तक का निर्धारित किया गया है।

हालांकि यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टरोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाने के उपरांत एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर उपरांत कार्यस्थल छोड़ सकता है। यह व्यवस्था 15 जुलाई तक रहेगी।

Must Read: हैदराबाद में प्रवासी राजस्थानियों का स्नेह मिलन समारोह: राम सिंह चारणिम का आभार प्रदर्शन

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :