रंधावा आएँगे जयपुर: विधायकों से होगा वन टू वन संवाद, क्या सुलझेगी राजस्थान की गुत्थी या फिर तारिख ही मिलेगी
सचिन पायलट के अनशन के बाद राजस्थान से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस में लगातार हलचल है. इस पूरे मामले में राहुल गाँधी की एन्ट्री के बाद लग रहा है कि सचिन पायलट को लेकर उलझी गुत्थी जल्दी ही सुलझ जाएगी.
सचिन पायलट के अनशन के बाद राजस्थान से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस में लगातार हलचल है. इस पूरे मामले में राहुल गाँधी की एन्ट्री के बाद लग रहा है कि सचिन पायलट को लेकर उलझी गुत्थी जल्दी ही सुलझ जाएगी.
सूत्रों की माने तो राहुल गाँधी ने सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस महासचिव KC वेणुगोपाल से मीटिंग के बाद सचिन पायलट के मसले को लेकर कहा है कि पार्टी इसमें कोई जल्दीबाजी ना करे और पूरी बात सुनने के बाद ही कोई फैसला ले.
रंधावा का बन चुका है जयपुर आने का प्रोग्राम
सचिन पायलट के अनशन के दिन ही ऐसी खबर आई थी कि सुखजिंदर सिंह रंधावा अगले ही दिन जयपुर आकर सचिन पायलट से मुलाकात कर उनकी बात सुनेंगे. लेकिन आनन फानन में रंधावा का जयपुर दौरा रद्द हो गया और पार्टी ने सचिन पायलट को दिल्ली बुला लिया.
दिल्ली में पायलट लगातार कांग्रेस आलाकमान के संपर्क में रहे और सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जिस तरह से इस मामले में अपनी सक्रियता दिखाई है उसे देखकर लगता है कि अब रंधावा राजस्थान के मसले पर कुछ गंभीर हुए है और जल्दी ही फैसला लेने के मूड में है.
राजस्थान का मसला सुलझाने के लिए अब रंधावा 17,18,19 और 20 अप्रैल को राजस्थान में ही रहने वाले है. प्राप्त जानकरी के मुताबिक चार दिन लगातार रूककर रंधावा सचिन पायलट के मुद्दे पर काम करेंगे और एक-एक विधायक से वन-टू-वन फीडबैक लेंगे.
ना केवल कांग्रेस विधायक बल्कि विधायक प्रत्यासी और जिला अध्यक्षो से भी रंधावा मिलकर फीडबैक लेने वाले है. इस दौरान रंधावा के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा भी मौजूद रहेंगे.
लगातार बदल रहे है रंधावा के बयान
राजस्थान के इस पूरे मामले में सुखजिंदर सिंह रंधावा लगातार अपने बयान बदल रहे है. पायलट के अनशन के तुरंत बाद रंधावा ने इसे पार्टी विरोधी बताया था. लेकिन इसके बाद तुरंत ही रंधावा के ना केवल बयान बदल गए बल्कि उन्होंने बड़ा यू-टर्न ले लिया.
बाद में दिए बयानों में रंधावा का रुख पायलट को लेकर थोड़ा नरम हुआ और भृष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने पायलट का समर्थन भी कर दिया. रंधावा ने कहा कि पायलट ने मुद्दा ठीक उठाया है लेकिन टाइम गलत चुना है.
बयानवीरों पर भी हो सकती है कार्यवाही
रंधावा चार दिन राजस्थान रहेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान वे सचिन पायलट के साथ ही राजस्थान कांग्रेस के दूसरे मुद्दों पर भी एक्शन ले सकते है. कुछ दिन पहले ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रंधावा ने मीडिया को कहा था कि पार्टी बयानवीरों पर जल्दी कार्यवाही करेगी.
इसके आलावा दिल्ली में मीडिया को दिए बयानों से लग रहा है कि राजस्थान के दूसरे मुद्दों पर भी रंधावा तल्ख़ हो चुके है. दिल्ली में रंधावा ने मीडिया को कहा था कि-
'मैं राजस्थान को पंजाब नहीं बनने दूंगा. जिस मामले में कार्यवाही पहले हो जानी चाहिए थी वह नहीं हुई लेकिन अब कार्यवाही होगी.'