बाड़मेर के बाद जयपुर में वारदात: बस में कॉलेज छात्रा के साथ खौफनाक कृत्य

बस में कॉलेज छात्रा के साथ खौफनाक कृत्य
Ad

Highlights

जयपुर के चित्रकूट थाना पुलिस के अनुसार, झोटवाड़ा निवासी 19 वर्षीया निजी कॉलेज की छात्रा करीब दस किलोमीटर दूर एक कॉलेज में पढ़ने के लिए जा रही थी। इस दौरान बस में और भी कई छात्र-छात्राएं मौजूद थी। 

जयपुर | राजस्थान में बदमाशों के दिलों से पुलिस और कानून का खौफ किस कदर निकल गया है इसका एक और नमूना राजधानी जयपुर में सामने आया है।

जयपुर में दिन दहाड़े बस में हुई युवती के साथ खौफनाक वारदात ने सभी को हिलाकर रख दिया है।

प्रदेश में अभी बाड़मेर में हुई विवाहित के साथ दरिंदगी की घटना को लेकर जहां पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है वहीं, अब राजधानी जयपुर की घटना ने भी पुलिस और कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिया है।

क्या हुआ राजधानी जयपुर में?

दरअसल, राजधानी जयपुर में एक चलती बस में कॉलेज की छात्रा के साथ खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है। 

जयपुर के चित्रकूट थाना पुलिस के अनुसार, झोटवाड़ा निवासी 19 वर्षीया निजी कॉलेज की छात्रा करीब दस किलोमीटर दूर एक कॉलेज में पढ़ने के लिए जा रही थी। इस दौरान बस में और भी कई छात्र-छात्राएं मौजूद थी। 

जब बस दो सौ फीट बाईपास की ओर से गुजर रही थी। तभी एक तेज रफ्तार कार ने बस को ओवरटेक किया और बस के आगे रोक दी। 

इसके बाद कार में से दो युवक उतरे और बस में चढ़ गए। बस  परिचालक और चालक कुछ समझ पाता इससे पहले ही उन्होंने दोनों को बस से नीचे उतार दिया। 

इसके बाद बस का गेट अंदर से बंद कर लिया और बस में बैठी झोटवाड़ा निवासी छात्रा के साथ बेरहमी से मारपीट करने लगे।

आरोपियों ने छात्र-छात्राओं से भरी बस में लड़की के बाल पकड़कर घसीटा और उसे गंदी-गंदी गालियां देते रहे।

इसके बाद आरोपियों ने छात्रा को तेजाब डालकर जला देने की धमकी दी और वहां से कार लेकर फरार हो गए।

सरेआम बस में खुद के साथ हुई इस खौफनाक घटना से सहमी पीडित छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी।

जिसके बाद परिजनों ने शुक्रवार शाम को चित्रकूट थाने पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 

इस मामले में पुलिस ने आरोपी समेत एक अन्य युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

बेटी के साथ हुई इस खौफनाक घटना के बाद से पीड़ित छात्रा के माता-पिता बेहद डरे हुए हैं। 

दोनों नामजद आरोपी फरार है। पुलिस ने उनके खिलाफ गंभीर मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। 

Must Read: कहा- काले धन के निवेश और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हैं बेटे और बहू

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :