7 IAS के ट्रांसफर : चुनावी तैयारियों के बीच गहलोत सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल, तीन अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार

चुनावी तैयारियों के बीच गहलोत सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल, तीन अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार
collectorate jaipur
Ad

Highlights

देर शाम गहलोत सरकार ने प्रशासनिक बेड़े में बदलाव करते हुए 7 अफसरों के तबादले किए गए हैं और 3 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

जयपुर |  राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार ने एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 7 IAS  अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।

देर शाम गहलोत सरकार ने प्रशासनिक बेड़े में बदलाव करते हुए 7 अफसरों के तबादले किए गए हैं और 3 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

इस संबंध में कार्मिक विभाग की ओर से तबादला सूची जारी कर दी गई है। जिसके आदेशानुसार...

- आईएएस टीकमचंद बोहरा को जिला कलेक्टर शाहपुरा, 

- आईएएस बाबूलाल गोयल को नगर निगम जयपुर ग्रेटर, 

- आईएएस महेंद्र सोनी को अतिरिक्त महानिदेशक एचसीएम रीपा जयपुर,

- आईएएस कुमारपाल गौतम को आयुक्त राजस्थान आवासन मंडल जयपुर,

- आईएएस ओमप्रकाश कसेरा को आयुक्त आबकारी विभाग उदयपुर, 

- आईएएस हनुमानमल ढाका को प्रबंध निदेशक राजफैड जयपुर,

- आईएएस डॉ मंजू को संयुक्त शासन सचिव, ऊर्जा विभाग जयपुर। 

Image

इनकों सौंपा गया अतिरिक्त कार्यभार

- आईएएस सुधीर कुमार शर्मा को आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य का अतिरिक्त कार्यभार, 

- आईएएस कुमारपाल गौतम को कार्यकारी निदेशक, रूडसीको का अतिरिक्त कार्यभार, 

- आईएएस ताराचंद मीणा को एमडी, राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम का अतिरिक्त कार्यभार सौंप गया है

आदेशानुसार, ये सभी अधिकारी अपने मूल विभाग के अलावा इन सभी विभागों का भी कार्यभार संभालेंगे।

Must Read: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर किए श्रद्धासुमन अर्पित

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :