मनोरंजन जगत को दोहरा सदमा: एक ही दिन में दो कलाकारों की मौत की खबर, मशहूर एक्ट्रेस का एक्सीडेंट, एक्टर ने हार्ट अटैक से तोड़ा दम

टीवी की मशहूर जानी-मानी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे में मौत हो गई है। वहीं जाने-माने टीवी अभिनेता और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके नितेश पांडे होटल में मृत पाए गए हैं।

मुंबई |  मनोरंजन जगत में दुखों का पहाड़ लगातार टूटना जारी है। पिछले तीन-चार दिनों में एक के बाद एक कलाकारों की मौत हो रही है।

एक और दुखद बात तो यह है कि बुधवार को एक साथ दो कलाकारों की मौत की खबर सामने आई। जिससे मनोरंजन जगत कांप उठा है। 

टीवी की मशहूर जानी-मानी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे में मौत हो गई है।

वहीं जाने-माने टीवी अभिनेता और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके नितेश पांडे होटल में मृत पाए गए हैं।

आपको बता दें कि पिछले दिनों ही बंगाली एक्ट्रेस सुचंद्रा दास गुप्ता की भी मौत हो गई थी।

जबकि, दो दिन पहले ही एक्टर, मॉडल और कास्टिंग डायरेक्टर   आदित्य सिंह राजपूत भी अपने घर के बाथरूम में मृत पाए गए थे।

इन सभी दुखद घटनाओं के चलते मनोरंजन जगत में गमहीन माहौल बना हुआ है साथ ही उनके फैंस भी काफी दुखी हैं।

मंगतेर के साथ हिमाचल घूमने निकली थीं वैभवी 

मीडिया रिपोटर््स के मुताबिक, एक्ट्रेस वैभव उपाध्याय 22 मई को हिमाचल प्रदेश में मंगतेर जय सुरेश गांधी के साथ घूमने निकली थीं। 

दोनों अपनी गाड़ी फॉर्च्यूनर कार एमएच 14 इयू 7166 में सवार थे और एक मोड़ पर गाड़ी ने कंट्रोल खो दिया, जिसके बाद गाड़ी 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। 

बुधवार सुबह एक्टर और प्रोड्यूसर जेडी मजेठिया ने सोशल मीडिया पर इस खबर की जानकारी दी थी।

नितेश ने खाना मंगवाया था लेकिन स्टाफ खाना लेकर पहुंचा तो गेट नहीं खोला

मनोरंजन जगत के मशहूर कलाकार नितेश पांडे के निधन से मनोरंजन जगत को गहरा झटका लगा है। 

नितेश पांडे का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जिसके बाद देर रात नितेश का गोरेगांव ईस्ट आरे कॉलोनी के समीप स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया।

24 मई को नितेश नासिक के इगतपुरी स्थित होटल ड्यू ड्रॉप में  थे।

बताया जा रहा है कि मंगलवार रात नितेश ने खाना मंगवाया था लेकिन जब स्टाफ खाना लेकर पहुंचा तो उन्होंने गेट नहीं खोला। 

स्टाफ की सूचना पर होटल प्रशासन ने मास्टर चाबी से नितेश का रूम खोला तो वे बेहोश मिले। 

उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।