Highlights
फिल्म ’आदिपुरुष’ विवादों में घिर गई है। जिसे लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध शुरू हो गया है। पहले तो लोगों को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार था और जब फिल्म बड़े पर्दे पर सामने आई तो विरोध भी शुरू हो गया।
मुंबई । Adipurush Controversy: आजकल बॉलीवुड फिल्मों को लेकर कुछ ज्यादा ही विवाद देखने को मिल रहा है।
अब फिल्म ’आदिपुरुष’ विवादों में घिर गई है। जिसे लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध शुरू हो गया है।
पहले तो लोगों को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार था और जब फिल्म बड़े पर्दे पर सामने आई तो विरोध भी शुरू हो गया।
अब फिल्म से दर्शकों को कई शिकायतें हैं। कोई इसके डायलॉग से नाखुश है तो कोई इसके पात्रों से।
फिल्म में कई चीजें आधुनिक तरीके से बताने की कोशिश की गई है जो दर्शकों को रामायण काल में ले जाने में कामयाब होती नहीं दिखाई दे रही है।
भारत तो छोड़िए जनाब, भारत के पड़ोसी देश नेपाल ने भी फिल्म ’आदिपुरुष’ पर विरोध जताते हुए इसे रिलीज करने से इनकार कर दिया।
ऐसे में अपने डायलॉग्स को लेकर विरोध का सामना कर रही फिल्म ’आदिपुरुष’ के मेकर्स ने बड़ा ऐलान किया है।
दरअसल, कुछ संगठनों को फिल्म के संवादों पर आपत्ति है। जिसके चलते फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने उन्हें बदलने का फैसला किया है।
मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर घोषणा की है कि फिल्म के डायलॉग्स में बदलाव किया जाएगा।
फिल्म के मेकर्स ने भी इसपर आधिकारिक तौर पर मोहर लगा दी है।
छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि फिल्म भगवान राम और हनुमान की छवि खराब करने के लिए बनाई गई है और कहा कि अगर लोग चाहते हैं, तो कांग्रेस सरकार फिल्म को राज्य में बैन कर सकती है।
राष्ट्रीय लोकदल ने फिल्म आदिपुरुष को उत्तर प्रदेश में बैन करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। राष्ट्रीय लोकदल यानी आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष व्यापार रोहित अग्रवाल ने सीएम को लिखे पत्र में निवेदन किया है कि फिल्म को रामायण पर आधारित बताया है लेकिन इसका कोई भी किरदार हमारे धर्म ग्रंथों की मर्यादाओं के अनुसार नहीं है।
क्या कहा ट्वीट में ?
मनोज मुंतशिर ने अपने ट्वीट कहा है कि, मैंने और फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे और इसी सप्ताह वो फिल्म में शामिल किए जाएंगे।
मुंतशिर ने ये भी कहा कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 4000 से ज्यादा लाइनों के डायलॉग लिखे हैं।
लेकिन पांच ऐसे हैं जिनसे जनता बेहद आहत हुई है।
रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना.
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) June 18, 2023
सही या ग़लत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है.
आदिपुरुष में 4000 से भी ज़्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएँ आहत हुईं.
उन सैकड़ों पंक्तियों में जहाँ श्री राम का यशगान…
हालांकि, आपको ये भी बता दें कि, फिल्म आदिपुरुष को पूरी दुनिया में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। ये फिल्म हर उम्र के दर्शकों को पसंद आ रही है। पहले दिन इस फिल्म ने बंपर कमाई की थी।
सुपरस्टार प्रभास ने ट्विटर पर बताया, “आदिपुरुष दुनिया भर के दर्शकों को लगातार बांधे हुए हैं। पहले दिन 140 करोड़ का कलेक्शन उम्मीद से बेहतर रहा, दूसरे दिन 100 करोड़ रुपये आए। दो दिनों में फिल्म का कलेक्शन 240 करोड़ रुपये का रहा है। जय श्री राम.”