भाजपा की आज चौथी परिवर्तन यात्रा: गोगामेड़ी से आरंभ होकर 50 विधानसभा क्षेत्रों को करेगी कवर, केंद्रीय मंत्री गडकरी करेंगे रवाना

मंगलवार को गोगामेड़ी से शुरू हो रही भाजपा की ये यात्रा दो संभागों से गुजरती हुई करीब 50 विधानसभाओं को कवर करेगी। इस दौरान यह यात्रा 2173 किलोमीटर का सफर तय करेगी और 18 दिन तक चलेगी। 

Nitin Gadkari

हनुमानगढ़ | BJP Parivartan Yatra: भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा का आज चौथा चरण शुरू होने जा रहा है। 

इसके लिए आज भाजपा के कई दिग्गज हनुमानगढ़ से यात्रा का  आगाज करने पहुंचे है। 

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भाजपा की चौथी  परिवर्तन यात्रा को गोगामेड़ी से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 

गोगामेड़ी की जनसभा में आज पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी शामिल होंगे। 

यात्रा गोगामेड़ी से आरंभ होकर दोपहर 2ः00 बजे तक नोहर पहुंचेगी और शाम को रावतसर होते हुए देर शाम तक हनुमानगढ़ पहुंचेगी। यहां भी एक जनसभा का आयोजन होगा। 

आपको बता दें कि भाजपा इससे पहले अपनी तीन संकल्प यात्राओं को अलग-अलग जगहों से रवाना कर चुकी है। 

2173 किलोमीटर का सफर करेगी तय 

मंगलवार को गोगामेड़ी से शुरू हो रही भाजपा की ये यात्रा दो संभागों से गुजरती हुई करीब 50 विधानसभाओं को कवर करेगी।

इस दौरान यह यात्रा 2173 किलोमीटर का सफर तय करेगी और 18 दिन तक चलेगी। 

इस परिवर्तन यात्रा का समापन अलवर में होगा।

ऐसा रहेगा केंद्रीय मंत्री गडकरी का कार्यक्रम

नीतीन गडकरी सुबह करीब 11ः00 बजे हनुमानगढ़ जिले के गोगामेडी पहुंचेंगे और गोगाजी मंदिर में दर्शन, पूजा-पाठ कर भाजपा के विजयी होने का आशीर्वाद लेंगे।

इसके बाद मंत्री गडकरी स्थानीय स्कूल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

अब तक रवाना जो चुकी 3 यात्राएं रवाना

गौरतलब है कि भाजपा की अब तक 3 परिवर्तन संकल्प यात्राएं रवाना हो चुकी हैं। 

- 2 सितंबर को सवाई माधोपुर में त्रिनेत्र गणेश जी से जेपी नड्डा ने पहली यात्रा को हरी झंडी दिखाई। 

- 3 सितंबर को अमित शाह ने बेणेश्वर धाम से दूसरी  परिवर्तन यात्रा को रवाना किया था।

- 4 सितंबर को राजनाथ सिंह ने जैसलमेर के रामदेवरा से परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी।