क्यों लिखा ऐसा: ’मैं जिंदगी से थक चुकी हूं...’ लिखकर सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने सबको कर दिया हैरान

’मैं जिंदगी से थक चुकी हूं...’ लिखकर सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने सबको कर दिया हैरान
Ad

Highlights

अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मनु मार्ग में रहने वाली सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने सेल्फॉस की गोलियां खाकर सुसाइड कर लिया। महिला के इस खौफनाक कदम उठाने के बाद जब परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अलवर | राजस्थान में एक महिला सहायक प्रशानिक अधिकारी ने ’मैं अपनी जिंदगी से थक चुकी हूं...’ लिखकर ऐसा खौफनाक कदम उठाया जिसे देखकर हर कोई हैरान है। 

अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मनु मार्ग में रहने वाली सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने सेल्फॉस की गोलियां खाकर सुसाइड कर लिया।

महिला के इस खौफनाक कदम उठाने के बाद जब परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जिसके बाद तो उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

सुसाइड से पहले लिखा नोट

महिला सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने ये खौफनाक कदम उठाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने इस खौफनाक कदम के लिए किसी को भी दोषी नहीं ठहराया।

क्या लिखा था सुसाइड नोट में ? 

महिला ने मौत को गले लगाने से पहले एक सुसाइड नोट तैयार किया जिसमें में लिखा था- मैं अपनी जिंदगी से थक चुकी हूं इसलिए मैं अपने आप को खत्म कर रही हूं। इसके लिए किसी को परेशान नहीं किया जाए। 

भाई ने मौत के लिए ठहराया ससुराल पक्ष को जिम्मेदार

आत्महत्या करने वाली सोनिया खत्री के भाई राकेश ने इस आत्महत्या का जिम्मेदार उसके ससुराल पक्ष को ठहरया है। 

भाई का कहना है कि सोनिया की साल 2001 में नौकरी लगी थी और साल 2004 में उसकी शादी दीपक ग्रोवर के साथ हुई थी।

शादी के बाद आए दिन उसका पति दीपक उससे झगड़ा करता  रहता था। साथ ही उसका परिवार भी उसे पैसों के लिए तंग करता था।

इस मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार, सुसाइड करने वाली सहायक प्रशासनिक अधिकारी का नाम सोनिया खत्री है। 

वह सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर रजिस्टार ऑफिस में कार्यरत थी।

महिला की शादी साल 2004 में मनु मार्ग निवासी दीपक ग्रोवर से हुई थी। शादी के बाद से ही पति और सास-ससुर उसे पैसों के लिए टॉर्चर करते थे। 

मृतका सोनिया खत्री के भाई राकेश ने इस संबंध में महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है। अब पुलिस इस सुसाइड केस की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है।

Must Read: अमित शाह की उदयपुर में जनसभा से पहले गहलोत ने फेरा BJP की प्लानिंग पर पानी

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :