एक महिला पर कितने निशाने साधोगे: राजे बोलीं - बयानवीर खूब हैं, बड़े बयानवीर धौलपुर से तो छोटे अजमेर से साध रहे निशाना

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल के गढ़ से राजे ने बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि, राजस्थान में चुनाव नजदीक आ रहे हैं इसलिए ही मैं सबके टारगेट पर हूं। एक महिला पर कितने निशाने साधोगे।

Vasundhara Raje

जयपुर | भले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के दौरान प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को कुछ ज्यादा तवज्जो नहीं दिया गया हो, लेकिन राजे चुनावों से पहले राजस्थान की सियासत में फिर से सक्रिय नजर आ रही हैं।

वसुंधरा पिछले कुछ महीनों से लगातार लोगों के बीच पहुंच रही हैं और उनसे चर्चा कर रही हैं। 

इसी दौरान राजे गहलोत सरकार को भी लगातार निशाने पर ले रही हैं।

राजे बीते दिन नागौर के दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने किसी का नाम लिए बिना ही बहुत कुछ कह दिया। 

राजे ने कहा कि कांग्रेस में बयानवीर खूब हैं। एक बड़े बयानवीर धौलपुर से बोले तो छोटे बयानवीर अजमेर से।

मैं सबके टारगेट पर हूं, एक महिला पर कितने निशाने साधोगे

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल के गढ़ से राजे ने बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि, राजस्थान में चुनाव नजदीक आ रहे हैं इसलिए ही मैं सबके टारगेट पर हूं। एक महिला पर कितने निशाने साधोगे।

राजे ने एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि उनकी तारीफ में सद्भावना नहीं, दुर्भावना है। 

राजे ने कहा कि 2003 से लेकर अब तक अशोक गहलोत को कभी बहुमत नहीं मिला। वे मुझे अपना सबसे बड़ा शत्रु और उनकी राह में कांटा मानते हैं। उन्होंने सोच समझकर मुझे नुकसान पहुंचाने के लिए मेरी तारीफ की है। वरना वे तो 20 साल से मेरे खिलाफ अमर्यादित और आपत्तिजनक भाषा बोलते आ रहें हैं, जिसे मैं भूली नहीं हूं। 

आपको बता दें कि, सीएम अशोक गहलोत ने धौलपुर में आयोजित हुई एक सभा के दौरान वसुंधरा राजे की तारीफ करते हुए कहा था कि इन्होंने मेरी गिरती हुई सरकार को बचाया था। 

सीएम गहलोत के इस बयान के बाद से राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया और कांग्रेस ही नहीं बल्कि भाजपा में भी हड़कंप मच गया।

कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने तो सीएम गहलोत के लिए ये तक कह डाला कि गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं बल्कि वसुंधरा राजे हैं।