शुरू हुआ नया दंगल: विनेश फोगाट का हमला- जब तक कुश्ती में योगेश्वर जैसे जयचंद, जालिमों के हौंसले रहेंगे बुलंद

विनेश फोगाट ने बीजेपी नेता और पहलवान योगेश्वर दत्त पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने दत्त पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विनेश फोगाट ने दत्त पर हमला बोलते हुए कहा कि जब तक कुश्ती में योगेश्वर जैसे जयचंद रहेंगे, यकीनन जालिमों के हौंसले बुलंद रहेंगे।

vinesh phogat

नई दिल्ली | भाजपा नेता और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का विरोध प्रदर्शन भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन अभी भी विवाद थमता नहीं दिख रहा है।

अब पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और पहलवान योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) के बीच दंगल होता दिख रहा है। 

शुक्रवार को विनेश फोगाट ने बीजेपी नेता और पहलवान योगेश्वर दत्त पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने दत्त पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

विनेश फोगाट ने दत्त पर हमला बोलते हुए कहा कि जब तक कुश्ती में योगेश्वर जैसे जयचंद रहेंगे, यकीनन जालिमों के हौंसले बुलंद रहेंगे।

विनेश फोगाट ने कहा कि योगेश्वर दत्त यौन शोषण के खिलाफ धरना दे रही पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए बनाई गई दोनों कमेटी के मेंबर थे, लेकिन वह महिला पहलवानों को हमेशा यह कहते रहे कि बृजभूषण का कुछ नहीं होने वाला, अगर तुमको कुछ चाहिए तो बताओ। 

आपको बता दें कि, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट समेत 6 पहलवानों को एशियन गेम्स के ट्रायल में छूट दी गई है।

ऐसे में ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने आपत्ति जताई थी।  उन्होंने पहलवानों पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि क्या धरना देने वाले पहलवानों का यही मकसद था।

इसी बात को लेकर अब विनेश फोगाट ने भी योगेश्वर दत्त पर पलटवार किया है।

बृजभूषण की थाली का झूठा खा रहा है

फोगाट ने ट्वीट कर योगेश्वर पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा है कि , योगेश्वर दत्त का वीडियो सुना तो उसकी वह घटिया हंसी दिमाग़ में आ गई।

वह महिला पहलवानों के लिए बनी दोनों कमेटियों का हिस्सा था, और महिला पहलवानों की आपबीती सुनकर घटिया तरीके से हंस रहा था।

वह पहले ही सरेआम महिला पहलवानों के खिलाफ बयान दे रहा था, उसके बावजूद उसे दोनों कमेटियों में रखा गया। 

सारा कुश्ती जगत जानता था कि योगेश्वर बृजभूषण की थाली का झूठा खा रहा है। 

जाके अपनी प्रैक्टिस कर लयो...

विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि जब दो महिला पहलवान पानी पीने के लिए बाहर गई तो वह भी बाहर आया और कहने लगा, कुछ ना हो बृजभूषण का, जाके अपनी प्रैक्टिस कर लयो।

महिला पहलवानों के घर किए फ़ोन

फोगाट ने आगे लिखा कि कमेटी की बैठक के बाद उसने महिला पहलवानों के नाम बृजभूषण और मीडिया को लीक कर दिए।

वह पहलवानों और कोचों को आंदोलन में शामिल होने से लगातार रोकता रहा। 

उसने कई महिला पहलवानों के घर फ़ोन करके यह भी कहा कि अपनी लड़की को समझा लो। 

गौरतलब है कि पहलवानों के यौन शोषण मामले में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है।