दो बार की वर्ल्ड कप विजेता बाहर: क्रिकेट महाकुंभ में दिखाई नहीं देगी वेस्टइंडीज, अब इस टीम पर मंडराया खतरा

अपने खूंखार बल्लेबाजों और माथा फोड़ गेंदबाजों के लिए दुनिया में विख्यात वेस्टइंडीज टीम की हालत आज इस कदर हो गई कि उसके खिलाड़ी टीम को वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई भी नहीं करा सके।

west indies

नई दिल्ली | कभी लगातार दो वनडे वर्ल्ड कप जीतकर दुनिया में अपना परचम लहराने वाली वेस्टइंडीज टीम ने ये कभी नहीं सोचा होगा कि आगे चलकर उसे टूर्नामेंट में पहुंचने का भी मौका नसीब नहीं होगा।

अपने खूंखार बल्लेबाजों और माथा फोड़ गेंदबाजों के लिए दुनिया में विख्यात वेस्टइंडीज टीम की हालत आज इस कदर हो गई कि उसके खिलाड़ी टीम को वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई भी नहीं करा सके।

ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ये पहला मौका होगा जब  वेस्टइंडीज की टीम क्रिकेट के इस महाकुंभ में दिखाई नहीं देगी। 

शनिवार को स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज टीम को 7 विकेट से रौंदकर उसके सपनों पर पानी फेर दिया। 

ये पानी न सिर्फ वेस्टइंडीज टीम के सपनों पर फिरा है, बल्कि उन सभी कैरेबियाई लोगों के सपनों पर भी फिरा है जो अपनी टीम को इस महाकुंभ में खेलते हुए देखना चाहते थे।

भारत में होगा वनडे वर्ल्ड कप 2023

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस बार क्रिकेट के इस महाकुंभ की मेजबानी भारत कर रहा है। 

टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी टीम भी भारत में खेलने आ रही है, लेकिन इसमें शुरूआती दो बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम दिखाई नहीं देगी। 

वेस्टइंडीज के बाहर होने के साथ ही अब दूसरी टीमों की किस्मत खुल गई है। 

श्रीलंका को किसी भी हालत में जीतना होगा 

अब चार टीमों श्रीलंका, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैड और नीदरलैंड की राह आसान हो गई है। 
श्रीलंका के सुपर सिक्स के तीन मैच में छह अंक हैं। ऐसे में  श्रीलंका रविवार यानि आज जिम्बाब्वे को हरा देता है तो विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लेगा।

जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रीलंका की टीम हार भी जाती है तो भी उसके वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने का मौका होगा।

लेकिन श्रीलंका को 7 जुलाई को अपने अंतिम सुपर सिक्स मैच में वेस्टइंडीज को हराना बेहद जरूरी होगा, क्योंकि जिम्बाब्वे के भी तीन मैच में छह अंक हैं।