एशिया कप 2023: इतिहास रचने की दहलीज पर रोहित, सचिन-धोनी के क्लब में आज मोरेंगे एंट्री

इतिहास रचने की दहलीज पर रोहित, सचिन-धोनी के क्लब में आज मोरेंगे एंट्री
Ad

Highlights

भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले क्रिकेटरों में रोहित शर्मा 5वें नंबर पर काबिज हैं और उन्होंने अब तक 449 मैच खेले हैं। आज का मुकाबले में उतरते ही रोहित शर्मा 450 मैच खेलने वाले प्लेयर हो जाएंगे।

नई दिल्ली | भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इतिहास रचने की दहलीज पर पहुंच चुके हैं।  

रविवार को खेले जाने वाले एशिया कप के फाइनल मुकाबले के लिए मैदान पर कदम रखते ही रोहित शर्मा सचिन-धोनी के क्लब में एंट्री मार लेंगे।

अब तो आप समझ ही गए होंगे और यदि नहीं तो हम बता देते हैं। 

भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले क्रिकेटरों में रोहित शर्मा 5वें नंबर पर काबिज हैं और उन्होंने अब तक 449 मैच खेले हैं। 

आज का मुकाबले में उतरते ही रोहित शर्मा 450 मैच खेलने वाले प्लेयर हो जाएंगे।

भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं।

सचिन तेंदुलकर ने 664 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

इसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने भारत के लिए 535 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। 

इसके बाद नंबर आता है भारत की रन मशीन विराट कोहली का। विराट कोहली भी टीम इंडिया के लिए अब तक 505 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

इसके बाद टीम इंडिया की मजबूत दीवार माने जाने वाले पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का नंबर है। द्रविड़ ने 504 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। 

ऐसा रहा है हिटमैन का इंटरनेशनल करियर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक 449 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 17561 रन बनाए हैं और उनका एवरेज 43.04 रहा है।
इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 44 शतक निकले हैं। 

क्रिकेट के हिटमैन कहे जाने वाले रोहित ने इंटरनेशनल वनडे मैचों में 3 बार दोहरा शतक भी जड़ा है। ऐसा कारनामा करने वाले रोहित शर्मा भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं।

इसी के साथ वनडे में रोहित शर्मा का सर्वाधिक स्कोर 264 रन है जो वनडे में इतिहास का सर्वाधिक स्कोर है। 

आज होगा एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला

एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज शाम 3 बजे टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच होगा। 

ये मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला राहित शर्मा के लिए वनडे करियर का 250वां इंटरनेशनल मुकाबला होगा।

Must Read: पाकिस्तान टीम में बड़ा फेरबदल, बदल गए कप्तान, इनकों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

पढें क्रिकेट खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :