पत्नी से कहा तुम्हें बहुत प्यार करता हूं: पूर्व विधायक के बेटे ने तोड़ा दम, फेसबुक पर लाइव आकर खाया था जहर

पूर्व विधायक के बेटे ने तोड़ा दम, फेसबुक पर लाइव आकर खाया था जहर
Ad

Highlights

फेसबुक पर लाइव आकर जहर खाने वाले पूर्व विधायक टीकमचंद कांत के बेटे सुनीष कांत की मौत हो गई है। जहर खाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां रविवार देर रात उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 

सिरोही |  सिरोही जिले में आबूरोड में शुक्रवार रात को फेसबुक पर लाइव आकर जहर खाने वाले पूर्व विधायक टीकमचंद कांत के बेटे सुनीष कांत की मौत हो गई है।

जहर खाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां रविवार देर रात उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 

सुनीष कांत ने पत्नी के साथ झगड़ा होने के बाद ये खौफनाक कदम उठाया था। 

परिजनों ने सुनीष कांत को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालात में ट्रोमा सेंटर रेफर कर दिया।

उनका आईसीयू वार्ड में उपचार चल रहा था और उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पा रहा था। 

अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उन्होंने दो दिन तक मौत से जंग लड़ी लेकिन रविवार रात वे जंग हार गए। 

उन्हें उपचार के लिए आबूरोड के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

आखिर क्या था मामला ?

पूर्व विधायक टीकमचंद कांत के बेटे सुनीष कांत आबूरोड में रहते थे और किसी बात को लेकर चार-पांच दिन पहले उनका पत्नी पूजा से झगड़ा हो गया था। 

जिसके चलते उन्होंने गुस्से में अपने घर में रखे सामान को आग भी लगा दी थी। 

ऐसे में उनकी पत्नी पूजा अपने बेटे के साथ अपने मायके अहमदाबाद चली गई थी। 

इस बात से सुनीष कांत डिप्रेशन में आ गए और शुक्रवार रात बजे कार में फेसबुक पर लाइव आकर जहर खा लिया।

50 वर्षीय सुनीष कांत ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा कि, पूजा मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं, तुम मुझे छोड़कर क्यों चली गई पागल। अब तो बुढ़ापा आ गया था, जिंदगी जिएंगे। 

मैं किसी को बदनाम करके नहीं मरूंगा। जहां भी हो देख रही हो मुझे। तो जल्दी सामने आ जा। मेरी लाश को उदयपुर ले जाएंगे। 

मैंने देह दान कर दी है। बस एक घंटे का टाइम बचा है। जहर की गोलियां खा ली हैं। 

Must Read: संजीवनी में गजेन्द्र सिंह शेखावत आरोपी नहीं, क्या बैकफुट पर जा चुके है गहलोत, शेखावत ने दी विपश्यना करने की सलाह

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :