Highlights
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 के परिणाम
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग परीक्षा है जेईई—मेन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी किया गया है परिणाम
परिणामों में कोटा के प्रसिद्ध एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की
कोटा। कोटा के प्रसिद्ध एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने जेईई मेन्स 2023 के परिणामों में एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है।
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग परीक्षा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 कर रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी किए परिणामों में एलन के 6 क्लासरूम स्टूडेंट ने ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है।
- संस्थान - एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट
- जेईई-मेन स्कोर - 100 पर्सेन्टाइल
- पिताः उदल सिंह (लेक्चरर, इंटर कॉलेज)
- मांः शशिप्रभा (टीचर, जूनियर स्कूल)
- जन्मतिथिः 7 अप्रैल 2006
उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद निवासी देशांक प्रताप ने जेईई मेन जनवरी सेशन के रिजल्ट में 100 परसेन्टाइल स्कोर किए हैं।
देशांक पिछले दो साल से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट है और 10वीं कक्षा 98.6 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। इसके अलावा दो बाद आईजेएसओ में ओसीएससी स्टेज तक क्वालिफाई कर चुका हूं।
एलन इंस्टीट्यूट ने रचा एक और कीर्तिमान: एलन कोचिंग ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में धमाकेदार एंट्री ली, एक शहर, एक संस्थान में सर्वाधिक 1 लाख 27 हजार 764 क्लासरूम स्टूडेंट्स का रिकॉर्ड
देशांक ने बताया कि केवीपीवाय एसए स्ट्रीम में ऑल इंडिया रैंक 21 हासिल व एनटीएसई के फर्स्ट स्टेज में यूपी स्टेट में एआईआर 4 हासिल कर चुका हूं। मुझे चैस खेलना काफी पसंद है और इसमें मेरी इंटरनेशनल रैकिंग 1187 है।
मैं पढ़ाई में टाइमिंग को लेकर ज्यादा सीरियस नहीं रहता लेकिन डेली का टारगेट लेकर जरूर पढ़ता था और उसे पूरा करने के बाद ही सोने जाता हूं। करीब 7 से 8 घंटे सेल्फ स्टडी करता हूं। एलन में जैसा टीचर्स गाइड करते थे, उसके अनुसार ही पढ़ाई करता हूं।
एलन के टीचर्स अनुभवी हैं और उन्हें पता होता है कि पेपर पैटर्न के अनुसार स्टूडेंट्स को किस तरह तैयारी करनी चाहिए। मेरा बड़ा भाई देवांश आईआईटी दिल्ली से बीटेक कर रहा है, फिलहाल जेईई एडवांस्ड पर फोकस है।
Must Read : एलन के 6 क्लासरूम स्टूडेंट्स को ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल
आईआईटी मुम्बई की सीएस ब्रांच से बीटेक करने का सपना है। आईआईटी करने के बाद स्टार्टअप शुरु करूंगा।
Success student Stories :