जेईई 2023 सक्सेस स्टूडेंट: अच्छी तैयारी के लिए प्लानिंग जरूरी  : हर्षुल संजय भाई सुथार

अच्छी तैयारी के लिए प्लानिंग जरूरी  : हर्षुल संजय भाई सुथार
हर्षुल संजय भाई सुथार
Ad

Highlights

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 के परिणाम 
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग परीक्षा है जेईई—मेन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी किया गया है परिणाम 
परिणामों में कोटा के प्रसिद्ध एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की

  • संस्थान - एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट
  • जेईई-मेन स्कोर - 100 पर्सेन्टाइल
  • पिताः संजय भाई (सिविल इंजीनियर, अहमदाबाद म्यूनिसपल कॉर्पोरेशन)
  • मांः वर्षा बेन कुमार (फार्मासिस्ट)
  • जन्मतिथिः 29 सितंबर 2005

अहमदाबाद निवासी हर्षुल संजय भाई सुथार ने जेईई मेन जनवरी सेशन परीक्षा में 100 परसेन्टाइल स्कोर किए हैं। हर्षुल पिछले छह साल से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट है और 10वीं कक्षा में उसने 80 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। केवीपीवाय एसए स्ट्रीम में ऑल इंडिया रैंक 474 प्राप्त की थी। 

एलन इंस्टीट्यूट ने रचा एक और कीर्तिमान: एलन कोचिंग ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में धमाकेदार एंट्री ली, एक शहर, एक संस्थान में सर्वाधिक 1 लाख 27 हजार 764 क्लासरूम स्टूडेंट्स का रिकॉर्ड


इसके अलावा एनएसईपी व एनएसईए क्वालिफाई कर चुका है। हर्षुल ने बताया कि मैं प्रतिदिन 8 से 10 घंटे सेल्फ स्टडी करता हूं और तीनों सब्जेक्ट्स को प्लानिंग बनाकर पढ़ता हूं। 


स्टूडेंट्स को इसे बैलेंस्ड करने में काफी परेशानी आती है। ऐसे में एलन की फैकल्टीज का रोल बहुत इम्पोर्टेन्ट हो जाता है, क्योंकि वो आपको गाइड करती है कि आपकी परफॉर्मेन्स के अनुसार किस सब्जेक्ट या टॉपिक पर फोकस करने की ज्यादा जरूरत है। 

Must Read : एलन के 6 क्लासरूम स्टूडेंट्स को ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल
एलन में पढ़ाई कराने का तरीका काफी अच्छा है। स्टूडेंट्स को पढ़ने में मजा आता है। मेरा टारगेट अब जेईई एडवांस्ड में टॉप 50 में रैंक हासिल करना है ताकि आईआईटी मुम्बई की सीएस ब्रांच में एडमिशन ले सकूं। 

Must Read: नेटलीऑन टेक्नोलॉजीज का 15 वर्षों का सफर

पढें सफलता की कहानी खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :