जालोर-सिरोही: क्षत्रिय घांची समाज ने 24 घंटे में 10 लाख रुपए एकत्रित कर जीवदया के खर्च करने का फैसला लिया

क्षत्रिय घांची समाज ने 24 घंटे  में 10 लाख रुपए एकत्रित कर जीवदया के खर्च करने का फैसला लिया
Ad

Highlights

  • इस संस्था में  न तो कोई अध्यक्ष है ना ही पदाधिकारी सिर्फ तीन प्रगना में 30 गांवों के युवा बुगुर्ग और प्रवासीयों के द्वारा  इस ग्रुप का संचालन होता है ।
  • यह कार्य पहली बार नहीं ऐसे आगे भी बड़े-बड़े काम को करने के लिए 10 बार मुहीम चला कर पेसो को एकत्रित कर काम को किया इस बार तो इस ग्रुप के माध्यम से मात्र डेढ़ दिन में नौ लाख तक रूपया इक्कठा किया गया  
जालोर/सिरोही | क्षत्रिय घांची समाज ने सोशल मीडिया एम्बुलेंस ग्रुप कि मुहीम से जीवदया कार्य को सफल किया। आपको बता दे की स्थानीय युवाओं के द्वारा व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया गया हैं।
जिसमें  सामाजिक कार्यों के साथ जीव दया के लिए कार्य करने की मुहीम को लेकर मेसेज डाल कर भीषण गर्मी में जीवदया को देखते हुए, 10 लाख तक का चंदा एकत्रित किया और चंदे से पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी एवम चारा की व्यवस्था करते की जाएगी। 
 
खास बात तो ये है की इस संस्था में  न तो कोई अध्यक्ष है ना ही पदाधिकारी सिर्फ तीन प्रगना में 30 गांवों के युवा बुगुर्ग और प्रवासीयों के द्वारा  इस ग्रुप का संचालन होता है ।
 
यह कार्य पहली बार नहीं ऐसे आगे भी बड़े-बड़े काम को करने के लिए 10 बार मुहीम चला कर पेसो को एकत्रित कर काम को किया इस बार तो इस ग्रुप के माध्यम से मात्र डेढ़ दिन में नौ लाख तक रूपया इक्कठा किया गया  
 
इससे पहले 2023 में 12 लाख एकत्रित कर गायो के पानी की व्यवस्था कर 13 ओदू का आवारा बनाया। एवं इससे पहले राज्य में भयंकर बीमारी लम्पी के चलते समाज द्वारा एक लाख 60 हजार आयुर्वेदिक लड्डू एवं छः लाख की दवाई को 107 गांवो में वितरित किया जिसके लिए 24 दिन तक खाने की व्यवस्था रही हैं। 
 
इस सोशल मिडीया समूह द्वारा पहले भी धर्म एवं पुण्य के कार्य किये गए फिर उनके द्वारा कभी न्यूज़ एवं सोशल मिडीया पर प्रसार नहीं किया, किसी खबर में चलाया होगा तो सिर्फ समाज के नाम किसी व्यक्ति विशेष का आने नहीं दिया।
 
ऐसे में काम सभी युवाओ की एकता एवं सॉवलाजी शनिदेव के आशिर्वाद से सम्पन्न होता है समाज एवं युवाओ द्वारा सहारनीय कार्य को देखते हुए बाकि समाज एवं युवाओ को ध्यान देना चाहिए एवं समाज हित के लिए आगे आकर कार्य करना चाहिए।

Must Read: परसादीलाल मीणा के बयान से पार्टी नेता खफा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बोले-गुटबाजी को मिला बल

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :